Four illegal Bangladeshi Arrested from Delhi: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने अवैध बांग्लादेशी नागरिकों का भारत में रहने के खतरनाक प्लान का खुलासा किया है। पुलिस ने चार बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। ये लोग भारत में अवैध रूप से रहने और अपनी पहचान छुपाने के लिए किन्नर (transgender) बन गए थे। इसके लिए इन्होंने हार्मोनल इंजेक्शन लिए और सर्जरी भी कराई है। अब पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया है और इनके प्रत्यर्पण की तैयारी शुरू कर दी है।

प्यासा मरेगा पाकिस्तान! भारत का पाक पर ‘वाटर स्ट्राइक’, बगलिहार बांध से रोका चिनाब नदी का पानी, मोदी सरकार का एक और बड़ा फैसला

दरअसल दिल्ली पुलिस लगातार अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी दौरान विशेष खुफिया सूचना प्राप्त हुई कि कुछ अवैध बांग्लादेशी नागरिक खुद को किन्नर के रूप में छिपाकर ट्रैफिक सिग्नलों पर भीख मांग रहे हैं। इन लोगों ने पहचान छुपाने के लिए लिंग परिवर्तन कराया। इसके लिए इन्होंने हार्मोनल इंजेक्शन लिए और सर्जरी भी कराई है।

पाकिस्तान पर हमले का काउंटडाउन शुरूः पीएम मोदी ने एयरफोर्स चीफ के साथ की हाई लेवल मीटिंग, एक दिन पहले नेवी चीफ के साथ की थी बैठक

सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस की नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की विदेशी नागरिक प्रकोष्ठ ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आजादपुर सब्जी मंडी इलाके से 4 लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान बांग्लादेश के नारायणगंज, ढाका सिटी के थाना फतुल्ला के चासारा के रहने वाले मोहम्मद अरमान यानी ईशा, मोहम्मद आरिफ यानी शिल्पा, मोहम्मद जाहिद यानी मौसम और बांग्लादेश के नारायणगंज के थाना फतुल्ला, टोंग बाज़ार चासारा सिटी गेट नं.2 के रहने वाले मोहम्मद बाबुल यानी पाखी, टोंग बाज़ार चासारा सिटी गेट नं.2, थाना फतुल्ला, जिला नारायणगंज, बांग्लादेश के रहने वाले के रूप में हुई है। गिरफ्तार सभी व्यक्तियों को एफआरआरओ, आर.के. पुरम, नई दिल्ली को सौंप दिया गया है, जहां से इनके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया जारी है. पुलिस ने बताया कि आगे की जांच अब भी जारी है।

सिख दंगों पर राहुल गांधी का बड़ा बयान, बोले- ‘1980 के दशक में जो हुआ वो…,’

प्रतिबंधित IMO ऐप के जरिए परिवार से करते थे बात

आरोपियों के पास से दो स्मार्टफोन बरामद हुए हैं। इसके अलावा इन लोगों के मोबाइल में प्रतिबंधित IMO ऐप इंस्टॉल था। इस ऐप का इस्तेमाल ये अपने परिवार से संपर्क करने के लिए कर रहे थे। भारत में ये एप प्रतिबंधित है।

JK: जम्मू-कश्मीर के रामबन में सेना की गाड़ी 700 फीट गहरी खाई में गिरी, 3 जवान शहीद; आर्मी ट्रक के परखच्चे उड़े

6 महिलाओं को किया गिरफ्तार

इसके साथ ही पूर्वी दिल्ली पुलिस 6 अवैध बांग्लादेशी महिलाओं को भी दिल्ली के अलग-अलग स्थानों से हिरासत में लिया है। सभी महिलाएं अवैध रूप से भारत में रह रही थीं। मंडावली थाने को मिली गुप्त सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर भूपेश कुमार की अगुवाई में एक टीम गठित की। जहां पहले एक महिला को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद पांच अन्य महिलाओं को पहाड़गंज से पकड़ा गया। गिरफ्तार महिलाओं के नाम 23 वर्षीय मिम अख्तर, 35 वर्षीय मीना बेगम, 36 वर्षीय शेख मुन्नी, 25 वर्षीय पायल शेख, 36 वर्षीय सोनिया अख्तर, 34 वर्षीय तानिया खान है। इन सभी लोगों को डिपोर्ट करने की कार्रवाई चल रही है।

पहलगाम आतंकी हमले की इनसाइड स्टोरीः धर्म पूछा, कलमा पढ़ने को कहा और गोली चला दी, आतंकियों ने हिंदुओं को चुन-चुनकर मारी गोली, चश्मदीदों ने बताई आंखों देखी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m