नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने रोहित चौधरी गैंग के 4 शार्प शूटर्स को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार हुए आरोपियों की पहचान अंबेडकर नगर के दक्षिणपुरी के रहने वाले राजेश उर्फ रावण, शशि उर्फ लाला, शिवम और सुनील उर्फ मोहित के रूप में हुई है.

लखीमपुर हिंसा : किसानों का कवरेज कर रहे पत्रकार को मंत्री के बेटे ने मारी गोली, परिजनों ने किया दावा

 

पुलिस ने बताया कि रोहित चौधरी ने इन्हें एक प्लॉट पर कब्जा करने के लिए भेजा था. इसी दौरान सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया. दरअसल दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजेश देव के मुताबिक, बीते 2 अक्तूबर को रोहित चौधरी गैंग के शातिर सदस्य राजेश उर्फ रावण के बारे में खुफिया जानकारी लगी. वह दिल्ली से अपने साथियों के साथ कहीं फरार होने की फिराक में था. राजेश को एक कार से मानेसर की ओर जाते हुए देखा गया. जानकारी के मुताबिक, आरोपी को NH-8 से पकड़ा जा सकता था.

समलैंगिक पति के खिलाफ पत्नी ने दर्ज कराई शिकायत, दोस्तों के साथ अश्लील फोटो खींचकर महिला को फेसबुक पर टैग करने का आरोप

 

मुखबिर से मिली इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए मानेसर से दिल्ली आ रही एक कार को रोका गया, जिसमें सवार आरोपी राजेश पकड़ा गया. इसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी से पूछताछ के आधार पर शशि उर्फ लाला, सुनील उर्फ मोहित और शिवम को जेड मोड़ दिल्ली से गिरफ्तार किया.

एप्लीकेशन के जरिए Axis Bank से निकाले 40 लाख से ज्यादा रकम, 5 आरोपी गिरफ्तार

 

आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि गैंगस्टर रोहित चौधरी ने राजेश को अपने भाई विष्णु चौधरी और चाचा से मिलकर आया नगर का प्लॉट खाली कराने और इस पर कब्जा रखने वालों को मारने के निर्देश दिए थे. इसके बाद राजेश ने योजना बनाई और शशि उर्फ लाला, शिवम और सुनील उर्फ मोहित को वहां भेजा. इसके साथ ही कुछ और लोगों को लाने की व्यवस्था विष्णु चौधरी और रोहित चौधरी ने की. इसके बाद बीते 1 अक्तूबर को शाम 7 बजे आरोपी लोहे की छड़ और हथौड़ों से लैस होकर गुर्जर चौक, फेज-6, आया नगर के पास एक मकान में घुस गए और जयवीर नाम के शख्स की बेरहमी से पिटाई की.

Adani Bought AAI Assets Worth ₹ 1,300 Crore in ₹ 500 Crore; Claims Union

 

बता दें कि इस मारपीट के दौरान पीड़ित जयवीर को बचाने के लिए महेश उर्फ महकर नाम का एक व्यक्ति पास के कमरे से बाहर निकला, लेकिन हमलावरों ने उसका पीछा किया, तो वह दोबारा कमरे में छिप गया. इन हमलावरों ने इस दौरान ऑफिस में तोड़फोड़ की. इसके बाद बाइक सवार आरोपियों ने फरार होने के दौरान फायरिंग की. पुलिस के अनुसार इस घटना के बाद से सभी दिल्ली से फरार होने वाले थे, लेकिन पुलिस ने पहले राजेश उर्फ रावण और इसके बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.