नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली के द्वारका इलाके में बीते दिनों हुई भारतीय जनता पार्टी के नेता सुरेंद्र मटियाला की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. इस हत्याकांड में नंदू गैंग का नाम सामने आया है. बताया जा रहा है कि आरोपी इस गैंग से जुड़े हुए हैं. पुलिस ने सुरेंद्र मटियाला की हत्या मामले में दो नाबालिग समेत 5 आरोपियों को पकड़ा है.
बीजेपी नेता की हत्या की जिम्मेदारी एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग ने ले ली. तभी से द्वारका पुलिस यह पता लगाने में जुटी थी कि क्या ये इंस्टाग्राम अकाउंट कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग से ताल्लुक रखता है या नहीं? जांच के दौरान विदेश में बैठक एक शख्स का नाम भी सामने आया था. उसके बाद से पुलिस नंदू गैंग तक पहुंचने में जुटी थी.
14 अप्रैल की शाम करीब साढ़े सात बजे बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला की गोली मारकर कर हत्या हुई थी. सुरेंद्र मटियाला की हत्या के बाद से ही इस मामले में किसी गैंग द्वारा सुपारी देकर हत्या करवाई जाने की आशंका जताई जा रही थी.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला कथित तौर पर एक संपत्ति विवाद में शामिल थे. पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी को खंगाला, जिसमें उसे कई अहम बातों का पता चला. फिलहाल पुलिस ने 5 आरोपियों को अपनी गिरफ्त में लिया है. इसके बाद माना जा रहा है कि पूछताछ में ये आरोपी कई बातों का खुलासा कर सकते हैं, जो मामले को सुलझाने में मददगार साबित हो सकती हैं.
सुरेंद्र मटियाला को 6 गोली मारी गई थी. जानकारी के मुताबिक मटियाला रोड पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने सुरेंद्र मटियाला पर कई राउंड फायरिंग की. सुरेंद्र मटियाला नजफगढ़ जिला किसान मोर्चा के अध्यक्ष थे और पूर्व निगम पार्षद भी रह चुके थे.