पंजाब के फरीदकोट से शिरोमणि अकाली दल के पूर्व विधायक और बड़े शराब कारोबारी दीप मल्होत्रा के घर पर फायरिंग करने वाले बदमाश को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने मुठभेड़ के बाद दबोचा है. आरोपी की पहचान भटगांव, सोनीपत, हरियाणा निवासी सोमवीर उर्फ तोतला (23) के रूप में हुई है.
इसके पास से पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. गिरफ्तार किए गए शूटर सोमवीर उर्फ तोतला के रूप में हुई है. यह सोनीपत के भटगांव का रहने वाला है. इसकी गिरफ्तारी पंजाबी बाग इलाके में एक्स एमएलए के यहां हुई फायरिंग के मामले में की गई है. अपराध शाखा के विशेष आयुक्त रविंद्र यादव के मुताबिक तीन दिसंबर को कुछ बदमाशों ने पंजाबी बाग इलाके में फरीदकोट, पंजाब से पूर्व विधायक और शराब कारोबारी दीप मल्होत्रा के घर पर फायरिंग की थी. बदमाशों ने उनके दरवाजे पर आठ राउंड गोलियां चलाईं और फरार हो गए. लोकल पुलिस ने मामला दर्ज किया. बाद में जांच अपराध शाखा को सौंप दी गई.
छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला दीप मल्होत्रा का पंजाब, हरियाणा और उत्तर-प्रदेश में शराब का बड़ा कारोबार है. गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई गैंग लगातार व्हाट्सएप पर मैसेज और वायस मैसेज भेजकर मोटी रकम रंगदारी के रूप में डिमांड कर रहा था. मना करने पर गैंग ने पंजाब में शराब की दो दुकानों में आग लगा दी थी. डीसीपी अमित गोयल की देखरेख में एक पुलिस टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से पता लगा करके सोमवीर को ट्रैक किया.