नई दिल्ली: दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में साक्षी की नृशंस हत्या मामले में दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस की टीम ने आरोपी साहिल को गिरफ्तार कर लिया है. हत्याकांड के बाद से फरार था. दिल्ली में वारदात को अंजाम देकर साहिल बुलंदशहर में पनाह ली थी.
साक्षी के हत्यारे साहिल की तलाश में पुलिस की छह टीमें लगी हुई थीं. उसकी लोकेशन को ट्रैक करने की लगातार कोशिश की जा रही थी, लेकिन उसका पता नहीं चल पा रहा था. वह बड़ी चालाकी से अपना फोन घर पर ही छोड़कर फरार हो गया था. हालांकि, कुछ अहम इनपुट्स मिलने के बाद आखिरकार पुलिस को कामयाबी हाथ लग ही गई और उसे बुलंदशहर से धर दबोचा गया.
दीपेंद्र पाठक, स्पेशल सीपी (दिल्ली), ने कहा कि हम इस मामले में साक्ष्य को बेहतर तरीके से जुटाएंगे और इसे बेहतर तरीके से न्यायालय में रखेंगे ताकि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा हो सके. पुलिस ने बताया कि इस कांड से जुड़े सबूतों को जुटाया गया है. पुलिस ने कहा कि प्रथम दृष्टया लगता है कि शायद पिछले कुछ दिनों के दौरान इन दोनों के बीच अनबन हुई थी. इसी वजह से साहिल ने हत्याकांड को अंजाम दिया है. हालांकि, पूरी जानकारी जांच के बाद ही मिल सकेगी.
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोनों के बीच प्रेम संबंध थे और शनिवार को उनके बीच झगड़ा हुआ था. रविवार को लड़की अपनी दोस्त के बेटे के जन्मदिन की पार्टी में जा रही थी जब लड़के ने उसे रास्ते में रोका और उस पर हमला कर दिया. पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम से ही पुष्टि होगी कि उस पर कितनी बार चाकू से वार किया गया. लड़की के पिता की शिकायत के आधार पर शाहबाद डेयरी थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है.