Delhi Nandu Gang: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कुख्यात गैंगस्टर कपिल संगवान उर्फ नंदू के संगठित अपराध सिंडिकेट पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने नंदू गैंग पर शिकंजा कसते हुए 9 सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सभी पर मकोका (MCOCA) लगाया गया है। जबकि सरगना नंदू फिलहाल विदेश में छिपा हुआ है। उस पर रेड कॉर्नर नोटिस जारी हो चुका है।
दिल्ली पुलिस के मुतबिक नंदू गैंग पिछले कई सालों से दिल्ली और आसपास के इलाकों में हत्या, रंगदारी, गोलीबारी और संपत्ति विवादों में दबाव डालकर करोड़ों रुपये की कमाई करता रहा है। हाल के दिनों में द्वारका, पश्चिमी और बाहरी दिल्ली में रंगदारी कॉल बढ़ने के बाद इस गैंग पर शिकंजा कसना तेज किया गया।
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए कई बड़े कुख्यात बदमाशो को अरेस्ट किया है। ऋतिक उर्फ पीटर- गैंग का मुख्य शूटर, जिसने बिल्डरों और कारोबारियों को डराने के लिए अंधाधुंध फायरिंग की थी। रोहित शर्मा उर्फ अन्ना – टारगेट पहचानने और हत्या में शामिल रहा है। सचिन चिखारा 2018 से जेल में रहकर भी गैंग चलाता रहा है। ज्योति प्रकाश उर्फ बाबा नंदू का भाई और नए शूटरों की भर्ती करता था। विजय गहलोत और साहिल उर्फ पोली मिठाई की दुकान और पंचकूला ट्रिपल मर्डर केस में शामिल रहा है। विकास गहलोत गैंग का फाइनेंसर, जिसके पास से 8.5 लाख रुपये और विदेशी पिस्टल बरामद हुई है। अमरीप लोचाब रंगदारी वसूली और हवाला के जरिए पैसा पहुंचाने का काम करता था।
नंदू गैंग का आपराधिक इतिहास
- 2015-16 – बदला लेने के लिए कई हत्याएं कीं और कार लूट जैसी वारदातों में शामिल रहा।
- 2021-22 – करोड़ों की रंगदारी मांगते हुए कारोबारियों के दफ्तरों पर फायरिंग की।
- 2023-24 – दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में शूटआउट और गैंगवार को अंजाम दिया।
- पंचकूला में तीन लोगों की हत्या तक करवाई।
पुलिस की जांच जारी, सरगना अब भी फरार
दिल्ली पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि गैंग को स्थानीय नेताओं और प्रॉपर्टी डीलरों से मदद मिलती रही है। गैंग का मुखिया कपिल संगवान उर्फ नंदू 2019 में पैरोल पर बाहर आने के बाद विदेश भाग गया और वहीं से गैंग चला रहा है। पुलिस को जानकारी है कि वह इस समय ब्रिटेन में छिपा है. उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी है और संपत्तियों की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

