High Profile Thief: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने एक ऐसे हाई प्रोफाइल चोर को पकड़ा है जो सिर्फ फ्लाइट में चोरी (theft in flight) की वारदात को यात्रा के दौरान अंजाम देता था। चोर फ्लाइट यात्रा के दौरान ही गहने और महंगे सामानों की चोरी करता था। आरोपी क साल में ही 200 फ्लाइट्स (200 flights) में यात्रा कर चुका है। आरोपी उस वक्त पुलिस के हत्थे चढ़ गया जब वो चोरी किए गए ज्वेलरी को बेचने की कोशिश में लगा हुआ था। पुलिस ने दिल्ली के पहाड़गंज इलाके से उसे गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

DJ वाले बाबू ने पहले फेसबुक वाली से की लव मैरिज, 20 दिन बाद ही गर्लफ्रेंड से रचाई शादी, फिर आया ट्विस्ट…, पढ़िए ये गुदगुदाने वाली कहानी

पुलिस ने आरोपी की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी का नाम राजेश कपूर (40) है। उसने चोरी करने के लिए पिछले साल के दौरान 200 से ज्यादा हवाई यात्रा की 110 दिनों से अधिक समय तक फ्लाइट में सफर किया। आईजीआई हवाईअड्डे पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस उपायुक्त (आईजीआई) उषा रंगनानी ने कहा कि कपूर को पहाड़गंज से गिरफ्तार किया गया है, जहां उसने चोरी के आभूषण छुपा रखे थे।

Flight service to Jalandhar will start from March 31
Flight service to Jalandhar will start from March 31

‘मेरी मां के साथ रेप किया, मेरे कपड़े उतरवाए और… पीड़िता की आपबीती पढ़कर आपके खड़े हो जाएंगे रोंगटे

रंगनानी ने कहा कि पिछले तीन महीनों में अलग-अलग उड़ानों में चोरी के दो अलग-अलग मामले सामने आए है। इसके बाद अपराधियों को पकड़ने के लिए आईजीआई हवाई अड्डे से एक विशेष टीम का गठन किया गया है।

थप्पड़बाज विधायक जी का VIDEO… मतदान केंद्र में विधायक ने वोटर का मारा थप्पड़, फिर मतदाता ने MLA पर कर दी थप्पड़ों की बौछार

ऐसे पुलिस के हत्थे चढ़ा हाई प्रोफाइल चोर

बता दें कि 11 अप्रैल को हैदराबाद से दिल्ली की यात्रा के दौरान एक यात्री के 7 लाख रुपये के आभूषण खो गए थे। 2 फरवरी को एक और चोरी की सूचना मिली, जहां एक यात्री ने अमृतसर से दिल्ली की यात्रा के दौरान 20 लाख रुपये के आभूषण खो दिए थे। जांच के दौरान, दिल्ली और अमृतसर हवाई अड्डों के सीसीटीवी फुटेज और उड़ानों का विश्लेषण पर एक संदिग्ध को शॉर्टलिस्ट किया गया था क्योंकि उसे उन दोनों उड़ानों में देखा गया था जिनमें चोरी की घटनाएं दर्ज की गई थीं।

Sushil Modi Love Story: ट्रेन में पहली नजर में ही जेसी जॉर्ज को दिल दे बैठ थे सुशील मोदी, धर्म की दीवार तोड़कर की थी शादी, प्यार के लिए छोड़ दी थी राजनीति

अधिकारी ने कहा कि संदिग्ध यात्री का फोन नंबर संबंधित एयरलाइंस से लिया गया था, लेकिन उसने बुकिंग के समय एक फर्जी नंबर दिया था। तकनीकी निगरानी के बाद कपूर के मूल फोन नंबर का पता लगाया गया और उसे पकड़ लिया गया।चलती BULLET की टंकी में ब्लास्ट का खौफनाक VIDEO: एक की हुई मौत, 9 गंभीर रूप से झुलसें, आप भूलकर भी न करें ये गलतिय