Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने इंटर स्टेट सक्रिय ऑटो चोरी और अवैध हथियारों के संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस कार्रवाई में तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से चोरी की लग्जरी गाड़ियां, अवैध पिस्टल, जिंदा कारतूस और हाईटेक ऑटो थेफ्ट उपकरण बरामद किए गए हैं. दिल्ली पुलिस को 17 दिसंबर को एक गुप्त सूचना मिली थी, जिसकी मदद से उन्होंने इंटर स्टेट सक्रिय ऑटो चोरी और अवैध हथियारों के संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया. जिसमें तीन चोर शामिल थे. सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस टीम ने एशियन मार्केट रोड पर तड़के करीब 3:30 बजे एक काली हुंडई क्रेटा कार को आते देखा, जिस पर नंबर प्लेट ना होने की वजह से पुलिस को इस कार पर शक हुआ. पुलिस का कहना है कि, चोरों का यह गिरोह दिल्ली-एनसीआर से महंगी गाड़ियां चोरी कर उन्हें उत्तर प्रदेश और गुजरात जैसे राज्यों में ठिकाने लगाने का काम करता था.
कार में सवार तीनों आरोपि अबरार उर्फ शहनवाज, आसिफ और अनीश को मौके पर ही गिरफतार कर लिया गया और उनकी तलाशी की गई. जिसमें उनके पास से दो सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, फर्जी नंबर प्लेट, प्रोग्रामेबल चाबियां और गाड़ियां चोरी करने के अत्याधुनिक औजार भी बरामद हुए. गिरफ्तार तीनों आरोपी पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रह चुके हैं जिससे यह साफ होता है कि यह एक पेशेवर और संगठित गिरोह था. दिल्ली पुलिस अब इस गैंग में शामिल और लोगो की तलाश में जुटी हुई है.
पुलिस की जांच में सामने आया कि हुंडई क्रेटा पहले से ही अमर कॉलोनी थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी. आरोपियों की निशानदेही पर एक टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और एक मारुति ब्रेज़ा भी बरामद की गई, जो अलग-अलग थानों में पहले सी ही दर्ज मामलों से जुड़ी है. दिल्ली पुलिस को 17 दिसंबर 2025 को गुप्त सूचना से यह जानकारी मिली थी कि कुछ कुख्यात ऑटो लिफ्टर अवैध हथियारों के साथ पुष्प विहार इलाके में आने वाले हैं.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


