Big Action By Delhi Police Before Diwali: दिवाली से पहले दिल्ली पुलिस ने अवैध पटाखों (illegal firecrackers) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने प्रतिबंधित पटाखों की अवैध बिक्री और भंडारण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 423 किलो पटाखे बरामद किए हैं। मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है। ये पटाखें अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कार्रवाई में जब्त किया गया है।

दिल्ली पुलिस की टीम ने ख़ुफ़िया जानकारी के तहत सदर बाजार के फिल्मिस्तान इलाके में छापा मारा। दिल्ली पुलिस की टीम ने इस कार्रवाई में आरोपी आशुतोष मिश्रा और आर्यन दुबे को पकड़ा। दोनों दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र हैं और पहली बार अपराध में लिप्त पाए गए। जांच में सामने आया कि दोनों ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से प्रतिबंधित पटाखे खरीदे थे और त्योहारों पर बेचकर मुनाफा कमाने की प्लान बना रहे थे।

पुलिस ने मौके से 148 किलो पटाखे बरामद किया। इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस की दूसरी कार्रवाई अशोक नगर मार्केट, एम.एस. पार्क में हुई. पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गई, जहां से राकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। आरोपी पहले भी इसी तरह के मामले में पकड़ा जा चुका है और मौसमी सामानों का थोक व्यापारी है। उसके कब्जे से 275 किलो पटाखे बरामद किया गया।

कुल बरामदगी और पुलिस की सख्ती

दिल्ली पुलिस के दोनों कार्रवाई में कुल 423 किलो प्रतिबंधित पटाखे जब्त किए। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट और प्रदूषण नियंत्रण एजेंसियों के आदेशों को ध्यान में रखते हुए त्योहारों के दौरान अवैध पटाखों की बिक्री और भंडारण पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m