Delhi Police Busted Drug Cartel: दिल्ली पुलिस ने ड्रग कार्टेल का पर्दाफाश किया है। मामले में 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 9 किलो से अधिक अल्प्राजोलम टैबलेट्स बरामद हुई हैं। जब्त दवाइयों की कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 1 करोड़ रुपये है।

दिल्ली पुलिस को 28 जुलाई को खुफिया जानकारी मिली कि दिलशाद गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास अवैध रूप से अल्प्राज़ोलम की सप्लाई होने वाली है। इसके बाद, दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एक टीम का गठन किया। दिल्ली पुलिस की टीम ने आनंद विहार फ्लाईओवर के पास जाल बिछाया।

दिल्ली पुलिस ने साहिबाबाद के रहने वाले निशात पाल को गिरफ्तार किया। पुलिस को आरोपी के पास से अल्प्राजोलम टैबलेट की करीब 60 हजार गोलियां बरामद हुईं। पुलिस की पूछताछ में आरोपी निशात ने अपने साथी अजय कुमार का नाम उजागर किया, जिसके बाद पुलिस ने 7 अगस्त को साहिबाबाद से दूसरे आरोपी अजय को गिरफ्तार किया। दिल्ली पुलिस ने उसकी निशानदेही पर गाजियाबाद में राजेंद्र नगर स्थित गोदाम से 3 किलो से भी ज्यादा अल्प्राजोलम टैबलेट्स बरामद कीं। पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी 12वीं तक पढ़े हुए हैं और मेडिकल क्षेत्र में काम कर चुके हैं। दवाइयों की जानकारी का इस्तेमाल उन्होंने गैर कानूनी कमाई के लिए किया।

दिल्ली-NCR में करते थे सप्लाई

दोनों आरोपी लोग बिना परिचय और बिल के दिल्ली-NCR में बड़े पैमाने पर टैबलेट की सप्लाई करते थे। NDPS एक्ट के तहत अल्प्राजोलम की कमर्शियल मात्रा सिर्फ 100 ग्राम मानी जाती है, जबकि पुलिस ने आरोपियों से कुल 9 किलो से अधिक बरामद किया, जो इस कार्टेल के नेटवर्क और पैमाने को साफ़ दर्शाता है। पुलिस अब कार्टेल के बाकी सदस्यों की तलाश में जुटी है।

यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ा, अब निशाने पर पंडित जवाहर लाल नेहरू का कीर्तिमान

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m