Delhi Police Busted Fake Medicine Factory: दिल्ली पुलिस ने नकली दवा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। नकली दवा फैक्ट्री गाजियाबाद (Ghaziabad) के लोनी में चल रही थी। यह इलाका दिल्ली-एनसीआर में आता है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के मुताबिक फैक्ट्री में नकली स्किन डिजीज की दवा (skin disease medicine) बनती थी। वहीं नकली दवाओं पर बड़ी कंपनियों का असली लेबल लगाया जाता था। फैक्ट्री में तैयार हो रही दवाओं की सप्लाई पूरे नॉर्थ इंडिया में की जाती थी। पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, दिल्ली क्राइम ब्रांच को सूचना मिल रही थी कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में नकली दवाओं का नेटवर्क एक्टिव है। इसी आधार पर पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू की। नकली दवाओं को दिल्ली के सदर बाजार समेत कई बड़े दवा बाजारों में सप्लाई किया जाता था। पुलिस का कहना है कि यह नेटवर्क काफी समय से सक्रिय था और बड़ी संख्या में लोग इसके जरिए मुनाफा कमा रहे थे।
इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने गाजियाबाद के लोनी में चल रही फैक्ट्री तक पहुंच बनाई और छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने बड़ी संख्या में स्किन रोगों की नकली दवाएं, बड़ी मात्रा में कच्चा माल, मशीनें, लेबल और नामी कंपनियों की दवाओं जैसे दिखने वाले पैकेट बरामद किए।
इस कार्रवाई में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी नकली दवाएं बनाने वाली फैक्ट्री का मालिक बताया जा रहा है। जबकि दूसरा आरोपी सप्लाई और वितरण के काम में शामिल था। दोनों से पूछताछ की जा रही है, ताकि इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों और पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा सके।
यह फैक्ट्री बड़े पैमाने पर स्किन से जुड़ी बीमारियों की नकली दवाएं तैयार कर रही थी। फैक्ट्री में बनाई जाने वाली दवाओं को देखकर असली दवाओं के पैकेट जैसा ही बनाया जाता था, जिससे आम लोग बिना शक किए खरीद लें। लोगों का कहना है कि अधिकृत मेडिकल स्टोर से ही दवाएं खरीदी जानी चाहिए और किसी भी संदिग्ध दवा की जानकारी तुरंत पुलिस या ड्रग कंट्रोल अधिकारियों को दी जानी चाहिए।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



