Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने एक ऐसे चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो चोरी की सेंचुरी (100 cases of theft) पूरी करने वाला ही था। इसी दौरान पुलिस की बिछाए जाल में गिरोह के सदस्य फंस जाते हैं और चोरी की सेंचुरी पूरी करने से चूक जाते हैं। इन आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को ‘नाकों चने चबाने’ पड़े। पुलिस गिरोह के सभई तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपियों से वारदात के बारे में पूछताछ कर रही है।

कौन बनेगा BJP का राष्ट्रीय अध्यक्ष? तलाश हुई तेज, रेस में शामिल हैं ये नाम

दिल्ली, यूपी और राजस्थान में चोरी और सेंधमार के 100 मामलों (century of theft) में कथित तौर पर शामिल तीन बदमाशों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चोरी और सेंधमारी के मामलों में सेंचुरी पूरी कर चुके इन आरोपियों को गिरफ्तार करने से पहले पुलिस टीम को अपना वेश बदलकर इलाके में रहना पड़ा।

Pakadwa Vivah: चिकन मसाला खरीदने जा रहे होमगार्ड जवान का किडनैप कर करवा दिया ‘पकड़ौआ विवाह’, फिर चार घंटे बाद इस हालत में मिला जवान!

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (साउथ), सुधांशु वर्मा ने बताया कि ये तीनों कथित तौर पर छह मई को उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में स्थित एक घर में दिनदहाड़े तीन लाख रुपये की चोरी के मामले में भी शामिल थे। इस गिरोह के मास्टरमाइंड 45 वर्षीय जाहिद अली को नरेला से गिरफ्तार किया गया, जहां इंस्पेक्टर राम मनोहर के नेतृत्व में एक पुलिस टीम आरोपियों की सूचना मिलने के बाद वेश बदलकार इलाके में रह रही थी. पुलिस टीम ने कई रातें छुपकर बिताई थी।

PM Modi ने राज्य सरकारों के लिए खोला खजाना, यूपी को 25,069 करोड़ तो बिहार को 14,000 करोड़ रुपये दिये, जानें MP और छत्तीसगढ़ को कितना पैसा मिला

ADCP ने आगे बताया कि जाहिद अली से पूछताछ के बाद एक अन्य 27 वर्षीय आरोपी आजाद को भी उसी इलाके से गिरफ्तार किया गया, जबकि 24 वर्षीय अभिषेक चोरी एक मामले में उत्तर प्रदेश की डासना जेल में बंद था। ये तीनों लोग कथित तौर पर छह मई को उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में एक घर में दिनदहाड़े तीन लाख रुपये की चोरी के मामले में शामिल थे।

Pawan Kalyan: साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण बनेंगे डिप्टी सीएम, आंध्र सरकार का सामने आया फॉर्मूला, पवन की पार्टी को कैबिनेट में 3 और बीजेपी को 2 सीट मिली

चोरी के वाहन से करते थे चोरी

पुलिस के अनुसार, वे अलग-अलग इलाकों से स्कूटी चुराते थे और फिर हर चोरी के बाद उस वाहन को छोड़ देते थे। आजाद और अभिषेक स्कूटी पर टारगेट वाले घर या दुकान पर जाते थे और अली एक कार में उनका पीछा करता था, जिस पर पुलिस सायरन और डैशबोर्ड पर बीकन लाइट लगी होती थी, ताकि वह लोगों द्वारा पकड़े जाने पर दिल्ली पुलिस अधिकारी बनकर आजाद, अभिषेक को छुड़ा सके। इसके लिए उसने दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर की वर्दी का भी इंतजाम कर रखा था।

Modi Minister Education: मोदी के मंत्रिमंडल में 10वीं से लेकर MBA, MBBS, B.Tech, LLB पढ़े मंत्री, एक कैबिनेट मंत्री तो 12वीं पास, मोदी 3.0 में कौन क‍ितना पढ़ा ल‍िखा, यहां देखें सारी ड‍िटेल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H