नई दिल्ली . दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे अंतरराज्जीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है जो लग्जरी वाहनों पर ही हाथ साफ करता था. पुलिस ने इस संबंध में करीब 13 करोड़ की कीमत की कार के साथ गिरोह के 14 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस गिरोह के बदमाशों की गिरफ्तारी से वाहन चोरी के 38 मामलों को सुलझाने का दावा किया है.

पुलिस के अनुसार गिरोह का जाल एनसीआर, पंजाब, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, मणिपुर, महाराष्ट्र, गोवा, तेलंगाना, तमिलनाडु व कर्नाटक सहित दर्जन भर राज्यों में फैला था. आरोपियों के कब्ज से पुलिस ने 16 कार के इंजन, 18 फर्जी नंबर प्लेट और 6 जाली पंजीकरण प्रमाणपत्र और जाली उच्च सुरक्षा नंबर प्लेट बनाने में प्रयुक्त सामान जब्त किया है. क्राइम ब्रांच के स्पेशल कमिश्नर रवींद्र सिंह यादव के मुताबिक, पिछले कुछ समय में यह यह देखा गया कि फॉर्च्यूनर, इनोवा जैसी लग्जरी कारों को चोरी क घटनाएं ज्यादा हो रही हैं. इसके बाद डीसीपी सतीश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर ऐसे गिरोह के पीछे लगाया गया. दिल्ली से भारत के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों में चोरी की लक्जरी कारों को प्राप्त करने और बेचने में शामिल गिरोह का खुलासा किया.

ऐसे उड़ाते थे वाहन

कार का लॉक तोड़ने के लिए आरोपी या तो विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए स्क्रूड्राइवर जैसे उपकरण का उपयोग करते थे, जो चाबी से संचालित होता है. इसके अलावा कार की डुप्लिकेट चाबी तैयार करने के लिए एक सॉफ्टवेयर टैब का उपयोग करते थे, ताकि वह आसानी से खुल सके. आरोपी कार स्टार्ट करने के लिए मास्टर चाबियों का इस्तेमाल करते थे.