दिल्ली की सदर बाजार पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए इसके दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर चोरी की गई 8 दोपहिया गाड़ियां बरामद की गईं। इस कार्रवाई से दिल्ली के अलग-अलग थानों में दर्ज चोरी के 8 मामले सुलझ गए हैं। डीसीपी राजा बांठिया ने बताया कि सदर बाजार इलाके में लगातार हो रही वाहन चोरी पर रोक लगाने के लिए अहाता किदारा चौकी प्रभारी एसआई प्रशांत शर्मा की टीम को लगाया गया था। टीम ने इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से विश्लेषण किया और संदिग्धों के रूट का पता लगाया। इसके बाद छापेमारी कर आरोपियों को पकड़ लिया गया।
दिल्ली में शराब की बंपर बिक्री ने सरकार को किया मालामाल, बढ़ गया 12% राजस्व
कैब से आते थे चोरी करने
डीसीपी राजा बांठिया ने बताया कि वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने आए बदमाशों ने एक विशेष मोबाइल नंबर से ओला कैब बुक की थी। पुलिस ने सीडीआर और सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया, जिससे पता चला कि आरोपी उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर के एक गाँव से सक्रिय थे और अपराध से पहले व बाद में लोनी, गाजियाबाद में ठहरे हुए थे।तकनीकी निगरानी की मदद से 26 सितंबर को पुलिस को आरोपियों की लोकेशन लोनी, गाजियाबाद में मिली। पुलिस टीम ने वहां दबिश देकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान फैज और फैजान के रूप में हुई है। दोनों बरेली जिले के रहने वाले हैं और पेशे से बढ़ई हैं। लेकिन नशे और शराब की लत पूरी करने के लिए वे आसान पैसा कमाने की नीयत से वाहन चोरी करने लगे थे।
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की लोकेशन गाजियाबाद और लोनी में ट्रेस हुई थी। डीसीपी ने बताया कि दोनों की पहचान फैज और फैजान के रूप में हुई है। ये दोनों बरेली जिले के रहने वाले हैं और पेशे से बढ़ई हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे अपनी शराब और नशे की लत पूरी करने के लिए और जल्दी पैसा कमाने की नीयत से वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।
पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने माना कि उन्होंने दिल्ली-एनसीआर में वाहन चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया है। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों से चोरी के वाहन बरामद किए हैं। बरामद गाड़ियों में से दो बाइक सदर थाने में दर्ज मामलों से जुड़ी पाई गई हैं। पुलिस का कहना है कि जब्त वाहनों की जांच जारी है और इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश भी की जा रही है।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में वाहन चोरी के कई मामलों में शामिल रहे हैं। उनकी निशानदेही पर दिल्ली, शाहजहाँपुर और बरेली के अलग-अलग स्थानों से वाहन बरामद किए गए। इनमें से दो मोटरसाइकिलें सदर बाजार थाने में दर्ज मामलों से संबंधित निकलीं। पुलिस ने बताया कि बरामद कुछ वाहनों के इंजन और चेसिस नंबरों में छेड़छाड़ की गई थी। मामले की जांच अभी जारी है ताकि इस चोरी के रैकेट में शामिल अन्य सहयोगियों की पहचान की जा सके और बाकी चोरी हुए वाहनों का भी पता लगाया जा सके।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक