दिल्ली पुलिस(Delhi Police) ने इस्लामिक स्टेट (ISIS) से प्रेरित एक आतंकी मॉड्यूल के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों के अनुसार, ये दोनों आतंकी IED ब्लास्ट के आखिरी चरण में थे और फिदायीन हमलों की ट्रेनिंग ले चुके थे। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस कार्रवाई के दौरान आतंकवादियों को दबोचा। इनमें से एक का नाम अदनान बताया गया है। गिरफ्तार आतंकियों में से एक को दिल्ली के सादिक नगर से पकड़ा गया, जबकि दूसरा भोपाल, मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया।

अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार आतंकवादी फिदायीन (आत्मघाती) हमलों की ट्रेनिंग ले चुके थे और अपनी योजना को अंजाम देने के बहुत करीब थे। सूत्रों के मुताबिक, इस मॉड्यूल को पाकिस्तान की ISI की मदद से संचालित किया जा रहा था। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान हथियार और गोला-बारूद जब्त किया, जिन्हें आतंकी हमला करने के लिए जुटाया गया था। गिरफ्तार किए गए आतंकियों में से एक की पहचान अदनान के रूप में हुई है। एक को दिल्ली के सादिक नगर से और दूसरे को भोपाल, मध्य प्रदेश से पकड़ा गया। यह ऑपरेशन एडिशनल कमिश्नर प्रमोद कुशवाहा और एसीपी ललित मोहन नेगी की टीम द्वारा खुफिया एजेंसियों और स्पेशल सेल की मदद से चलाया गया। अधिकारियों ने बताया कि दोनों आतंकवादी खूंखार ISIS मॉड्यूल से जुड़े थे और यदि समय रहते उन्हें रोका न गया होता तो राजधानी में बड़ा हादसा हो सकता था।

पाकिस्तान की ISI का नाम आया सामने

सूत्रों के अनुसार, इस मॉड्यूल को पाकिस्तान की ISI की मदद मिल रही है। बताया जा रहा है कि ISI ISIS और ISP जैसे नामों का इस्तेमाल कवर के तौर पर कर रही है। सुरक्षा एजेंसियां फिलहाल पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने और मॉड्यूल के बाकी सदस्यों का पता लगाने में जुटी हुई हैं। अधिकारियों ने बताया कि दोनों गिरफ्तार आतंकवादी IED विस्फोट और फिदायीन हमलों की ट्रेनिंग ले चुके थे और राजधानी में बड़े हमले की योजना बना रहे थे।

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और एजेंसियां उनकी योजनाओं तथा किसी भी अंतरराष्ट्रीय आतंकी नेटवर्क से संबंधों का पता लगाने में जुटी हैं।

सूत्रों के अनुसार, एजेंसियां यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि:

इन्हें किसने इस मॉड्यूल से जोड़ा

मॉड्यूल में और कौन-कौन शामिल हैं

फंडिंग का स्रोत क्या था

किन-किन साजिशों की योजना बनाई गई थी

सुरक्षा एजेंसियों ने कहा है कि फिलहाल यह ऑपरेशन जारी है और जांच के नए तथ्य सामने आने बाकी हैं। हालांकि, इस कार्रवाई को राजधानी में सुरक्षा के लिए बड़ी राहत के रूप में देखा जा रहा है। अधिकारियों का मानना है कि गिरफ्तार आतंकवादी IED विस्फोट और फिदायीन हमलों की ट्रेनिंग ले चुके थे और यदि समय रहते रोके न जाते तो गंभीर खतरा उत्पन्न हो सकता था।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक