दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (VK Saxena) के निर्देश के बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) एक्शन मोड में है. गुरूवार को दिल्ली पुलिस ने अवैध तरीके से दिल्ली में रह रहे बांग्लादेशी (Bangladeshi) और रोहिंग्या (Rohingya) के खिलाफ स्पेशल ड्राईव शुरू किया है. प्रवासी बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं का पता लगाने पुलिस शाहीन बाग व अन्य इलाकों में लोगों कें दस्तावेजों की जांच कर रही है. वहीं शाहीन बाग (Shaheen Bagh) के सीमापुरी इलाके के झुग्गियों में रहने वाले लोगों ने इस कार्रवाई का विराेध किया. लोगों ने अपना दस्तावेज दिखाते हुए कहा कि वह 35-40 सालों से दिल्ली में रह रहे है.

दिल्ली पुलिस का खाशतौर पर ये अभियान शाहीन बाग इलाके के कालिंदी कुंज और पूर्वी दिल्ली के सीमापुरी इलाके में चल रहा है. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने सीमापुरी इलाके में शुरुआती पूछताछ के दौरान 32 लोगों का पहचान किया है जो कि अवैध बांग्लादेशी हैं, लेकिन इन लोगों के आधार कार्ड बनाए गए हैं. दिल्ली एलजी वीके सक्सेना ने अवैध रूप से दिल्ली में रहने वाले बांग्लादेशियों के पहचान के लिए दिल्ली पुलिस को दो महीने का विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पुलिस को निर्देश दिया है कि वह अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशियों की पहचान के लिए 2 महीने का विशेष अभियान चलाए और अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशियों के खिलाफ कार्रवाई करे.

खरगे ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पर विपक्ष के गला घोटने का लगाया आरोप, बोले- ‘हम न झुकेंगे, न दबेंगे’

मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के यमुना बाजार लोहे के पुल के आसपास बसी झुग्गी बस्तियों, बवाना, जहांगीरपुरी, सीमापुरी, अलीगांव, दया बस्ती, सराय रोहिल्ला, यमुना पुस्ता, शशि गार्डन, सोनिया कैंप, संजय बस्ती, सोनिया विहार,शकरपुर, केशवपुरम, सीमापुरी रेलवे लाइन, विकासपुरी, नजफगढ़, भलस्वा डेयरी जेजे कालोनी, प्रेम नगर, केशव पुरम, कालिंदी कुंज के श्रम विहार इलाकों में बडी संख्या में रोहिंग्या और बांग्लादेशी रहते हैं.

सुप्रीम कोर्ट: हैरेसमेंट के आधार पर किसी को आत्महत्या के लिए उकसाने का दोषी नहीं ठहरा सकते, अतुल सुभाष सुसाइड केस के बीच शीर्ष न्यायालय की ‘सुप्रीम टिप्पणी’

अभियान के दौरान जब दिल्ली पुलिस ने सीमापुरी इलाके की झुग्गियों में रहने वाले लोगों के दस्तावेजों का जांच किया तो लोगों ने इसका विरोध किया लोगों से जब उनका आधार कार्ड, पेन कार्ड और अन्य जरूरी कागजात मांगा गया तो झुग्गी में रहने वाले लोगों ने अपना आधार कार्ड को दिखाते हुए कहा हम रहने वाले जहानाबाद के हैं. लोगों का कहना है कि वो दिल्ली में पिछले 35 से 40 साल से रह रहे हैं. इस पर सीमापुरी के SHO ने बताया कि हम लोग यहां रहने वाले लोगों के आधार कार्ड की जांच कर रहे हैं. जांच के दौरान कुछ लोगों ने इसका विरोध भी किया गया है.

रिश्वतखोर जज : जमानत के बदले महिला से मांगे 5 लाख, जिला एवं सत्र न्यायाधीश पर एफआईआर, अब होगी गिरफ्तारी…

दिल्ली में आने वाले कुछ महीनों के भीतर विधानसभा चुनाव होने है, ऐसे में एलजी के आदेश पर हो रही पुलिस की कार्रवाई पर राजनीति भी शुरु हो गई है. दिल्ली पुलिस के इस अभियान को लेकर आम आदमी पार्टी ने कहा कि चुनाव से पहले ये बीजेपी का ड्रामा है. आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि रोहिंग्या को लेकर बीजेपी हमेशा से ड्रामा करती है. उनको बीजेपी ही लेकर आई थी. उन्होंने ही यहां बसाया. इनको पता है कि वो कहां हैं. अब चुनाव है तो नौटंकी कर रहे हैं. वहीं बीजेपी ने बीतें दिनों आम आदमी पार्टी पर बांग्लादेशी और रोहंग्गियों के आधार-वोटर आईडी कार्ड बनाने के आरोप लगाए थे.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m