नई दिल्ली। घर के बाथरूम में खुद को बंद कर आत्महत्या करने की कोशिश करने वाली 21 वर्षीय युवती को दिल्ली पुलिस के एक कॉन्स्टेबल की तुरंत की गई कार्रवाई के कारण बचा लिया गया. अधिकारी के मुताबिक, शनिवार को सुबह 9.51 बजे नजफगढ़ थाने में एक पीसीआर कॉल आई, जिसमें बताया गया कि महिला सुबह 7 बजे बाथरूम में गई थी और उसके बाद से वह न तो बाहर आई है और न ही अपने परिवार को कोई जवाब दे रही है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कॉन्स्टेबल अमित को तुरंत मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया गया.

तिरपाल खोल और गठरियां बांध किसान बढ़ रहे अपने-अपने घरों की ओर

 

पुलिसकर्मी बिना किसी देरी के मौके पर पहुंचा, और बाथरूम का दरवाजा तोड़ा, तो पाया कि श्रुति के रूप में पहचानी जाने वाली महिला की कलाई कट गई थी और खून बह रहा था. इसके बाद महिला को तुरंत पास के एक अस्पताल में ले जाया गया और वहां के डॉक्टरों ने कहा कि अगर उसे लाने में थोड़ी और देर होती, तो वह जीवित नहीं बचती. पुलिस उपायुक्त शंकर चौधरी ने कॉन्स्टेबल अमित के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उसकी त्वरित कार्रवाई ने महिला की जान बचाई.