दिल्ली पुलिस को मेक्सिको में बहुत बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। मोस्ट वांटेड गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हिरासत में लिया है। गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को लॉरेंस बिश्नोई का खास माना जाता है। देश से फरार हुए टॉप गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने FBI की मदद से मैक्सिको से हिरासत में लिया है.
जानकारी के मुताबिक दीपक बॉक्सर फर्ज़ी पासपोर्ट बना कर विदेश भाग गया था. फिलहास एफबीआई की मदद से दिल्ली पुलिस उसको गिरफ्तार करके भारत ले आई है. इस पर दिल्ली के अलग-अलग थानों में 10 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. बॉक्सर को दिल्ली लाने के दौरान स्पेशल सेल के बड़े अधिकारी मौजूद रहे. वहीं स्पेशल कमिश्नर एचजीएस धालीवाल के नेतृत्व में टीम दिल्ली एयरपोर्ट से ले कर निकली.
दिलीप बॉक्सर को लाने वाली फ्लाइट बुधवार की सुबह 4:40 बजे एयरपोर्ट पर लैंड की और फिर आधिकारिक रूप से दिल्ली पुलिस ने एफबीआई के अधिकारियों से दीपक बॉक्सर को अपनी हिरासत में लिया और फिर कानूनी कार्रवाई पूरी कर एयरपोर्ट पर ही दीपक बॉक्सर को गिरफ्तार कर लिया.
दिल्ली पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी एचजीएस धालीवाल ने कहा कि यह पहली बार है जब किसी अपराधी को मेक्सिको जैसी जगह से लाया गया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल कई महीनों से गैंगस्टर दीपक बॉक्सर का पीछा कर रही थी. दिल्ली-एनसीआर में इससे बड़ा गैंगस्टर कोई नहीं है.
दीपक बॉक्सर के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी हुआ था. दिल्ली पुलिस के मुताबिक दीपक बॉक्सर सिविल लाइंस इलाके में हुई एक बिल्डर की हत्या में वांछित था. सिविल लाइंस में बिल्डर अमित गुप्ता की हत्या मामले में पुलिस को दीपक बॉक्स की तलाश थी. रोहिणी कोर्ट में जितेंद्र गोगी की हत्या के बाद से दिल्ली-एनसीआर का टॉप गैंगस्टर दीपक बॉक्सर गोगी गिरोह की कमान संभाल रहा था. दीपक बॉक्सर ने मुरादाबाद से रवि अंटिल के नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाया था. दीपक बॉक्सर कोलकाता से फ्लाइट पकड़कर 29 जनवरी, 2023 को मोक्सिको फरार हो गया था.