Delhi Police Encounter: दिल्ली पुलिस अपराधियों को बिलकुल भी बख्शने के मूड में नहीं है। दिल्ली पुलिस ने 48 घंटे के अंदर दूसरा बड़ा एनकाउंटर किया है। दिल्ली के महरौली में वांटेड क्रिमिनल कोकू पहाड़िया (Wanted Criminal Kaku Pahariya) और दिल्ली पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में काकू पहाड़िया को गोली लगी है। मुठभेड़ के दौरान 2 पुलिसकर्मियों की बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली लगी, जबकि एक कांस्टेबल के हाथ में चोट आई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पुलिस और वांटेड क्रिमिनल कोकू पहाड़िया के बीच महरौली इलाके में थोड़ी देर गोलीबारी हुई, जिसमें आरोपी घायल हो गया। एनकाउंटर के दौरान, दो पुलिसकर्मियों की बुलेटप्रूफ जैकेट पर गोली लगी, जबकि एक कांस्टेबल के हाथ में चोट आई।

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने भागने की कोशिश में पुलिस टीम पर गोलीबारी की, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। गोली लगने के बाद पहाड़िया को काबू कर लिया गया और उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। काकू पहाड़िया (उम्र 27 साल) आर्म्स सप्लाई करता था। इसके अलावा वो कई अन्य मामलों में भी वांछित था। पुलिस आगे की जांच कर रही है।

23 अक्टूबर को बिहार के 4 गैंगस्टर्स का किया था एनकाउंटर

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने 48 घंटे के अंदर ये दूसरा बड़ा एनकाउंटर किय़ा है। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने 23 अक्टूबर तड़के बिहार के 4 गैंगस्टर्स का एनकाउंटर कर मार गिराया था। दिल्ली के रोहिणी इलाके में पुलिस ने बिहार के चार मोस्ट वांटेड अपराधियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। इसमें कुख्यात सिग्मा एंड कंपनी गैंग का सरगना रंजन पाठक भी शामिल था। ये गिरोह बिहार चुनाव से पहले धमाका और दहशत फैलाने की साजिश रच रहा था। ऑपरेशन को अंजाम दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और बिहार पुलिस की ज्वाइंट टीम ने मिलकर दिया था।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m