Delhi Vidhansabha Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। इस बीच राजधानी के विभिन्न जिलों से 1100 से अधिक आदतन अपराधियों को शहर से बाहर किया गया है। दिल्ली पुलिस अधिनियम की धारा 47 और 48 के तहत यह कार्रवाई की गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शांति और सद्भाव बनाए रखने के उद्देश्य से की जाने वाली इस प्रक्रिया का इस्तेमाल अपराधियों को एक निश्चित अवधि के लिए विशिष्ट क्षेत्रों से दूर रखने के लिए किया जाता है।
आधिकारिक आंकड़ों में दी गई जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के विभिन्न जिलों से कुल 1130 लोगों को शहर से बाहर किया गया। बताया गया कि इस प्रक्रिया के तहत पहले ऐसे व्यक्तियों को नोटिस भेजा जाता है, जिसमें उनसे यह बताने को कहा जाता है कि उन्हें शहर से बाहर क्यों न किया जाना चाहिए और अगर उनका स्पष्टीकरण असंतोषजनक पाया जाता है, तो आगे की कार्रवाई की जाती है।
ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: 477 नामांकन निरस्त, कल जारी होगी प्रत्याशियों की अंतिम सूची
आंकड़ों के मुताबिक, साल 2015 में दिल्ली पुलिस ने 268, 2016 में 215, 2017 में 133, 2018 में 79, 2019 में 302, 2020 में 176, 2021 में 311, 2022 में 716 और 2023 में 619 लोगों को शहर से बाहर किया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आदतन अपराधियों को शहर से बाहर करना समाज में शांति और सद्भाव बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आचार सहिंता लगी हुई है। इसके तहत पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है। प्रशासन की टीम शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराने पूरी तरह मुस्तैद है। पुलिस की टीम द्वारा जगह-जगह नाकेबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। तय लिमिट से ज्यादा नगदी पैसे ले जाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होगा। वहीं 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के रिजल्ट सामने आएंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक