दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की क्राइम ब्रांच और साइबर सेल ने अंतरराष्ट्रीय मोबाइल फोन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. शातिर गिरोह दिल्ली-NCR से मोबाइल चोरी कर बांग्लादेश में सप्लाई करता था. दिल्ली (Delhi) पुलिस ने मोबाइल फोन चोर गिरोह के एक सदस्य को सलीमगढ़ बाईपास पकड़ा है. आरोपी की पहचान पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद निवासी अब्दुश (24) के रूप में हुई है. आरोपी चोरी के कीमती 48 मोबाइल फोन पश्चिम बंगाल ले जाने की फिराक में था. यह गिरोह पश्चिम बंगाल (West Bengal) में मोबाइल फोन को मॉडिफाई कर बांग्लादेश (Bangladesh) सप्लाई करता था.
दिल्ली पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय मोबाइल फोन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. गिरोह दिल्ली-एनसीआर से मोबाइल चोरी कर बांग्लादेश में सप्लाई करता था. इस गिरोह के सदस्य के पास से पुलिस ने 20 लाख रुपये का 48 मोबाइल फोन बरामद किया है.
5 मजदूरों की मौत: पानी टंकी की सफाई करने उतरे थे, दम घुटने से चली गई जान
जानकारी के मुताबिक, इस गिरोह के सदस्य मेट्रो स्टेशन, बस और भीड़भाड़ वाले इलाकों में लोगों को निशाना बनाते थे. पुलिस ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में मोबाइल फोन चोर गिरोह सक्रिय हैं. चोरी के मोबाइल फोन को नेपाल और बांग्लादेश जैसे पड़ोसी देशों में सप्लाई की जाती है. दिल्ली में मेट्रो, बस और बाजार में मोबाइल चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं. इस समस्या से निपटने के लिए साइबर सेल और क्राइम ब्रांच ने विशेष अभियान चलाया.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि, सूचना मिली कि अब्दुश दिल्ली में चोरी के मोबाइल फोन का जखीरा जमाकर पश्चिम बंगाल भागने की फिराक में है. हमारी टीम ने सलीमगढ़ बाईपास के पास जाल बिछाया. पुलिस की मौजूदगी भांपकर आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन क्राइम ब्रांच और साइबर सेल की टीम ने आरोपी को पकड़ लिया.
मॉडिफाई कर बांग्लादेश भेजते थे मोबाइल
आरोपी की तलाशी के दौरान पीठ पर टंगे बैग से 48 मोबाइल फोन मिला. पुलिस ने चोरी के मोबाइल फोन समेत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरोह के सदस्य मोबाइल फोन को 2,000 से 3,000 रुपये में खरीदकर पश्चिम बंगाल ले जाते थे. पश्चिम बंगाल में मोबाइल को मॉडिफाई कर बांग्लादेश सप्लाई कर दिया जाता था. बांग्लादेश के बाजार में मोबाइल फोन 8,000 से 10,000 रुपये में बिकते थे
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक