FIR against Tejashwi Yadav: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव एक बार फिर कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। इस बार मामला सीधे राजधानी दिल्ली का है, जहां उनके खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट साझा किए जाने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है।
बीजेपी नेता ने दर्ज कराई FIR
जानकारी के अनुसार, दक्षिणी दिल्ली के गोविंदपुरी थाने में भाजपा के दक्षिणी दिल्ली उपाध्यक्ष के.एस. दुग्गल ने शिकायत दी। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि तेजस्वी यादव के निर्देश पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ एक आपत्तिजनक पोस्ट डाला गया।
दुग्गल का कहना है कि इस पोस्ट ने न केवल प्रधानमंत्री की छवि को ठेस पहुंचाई, बल्कि इससे आम जनता की भावनाएं भी आहत हुई हैं। उनका आरोप है कि इस तरह की राजनीति नफरत फैलाने का काम करती है और लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है।
ये मजाक नहीं तो क्या है?
तेजस्वी पर हुई FIR के बाद आम आदमी पार्टी ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर कड़ा हमला बोला है। आप नेता सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि- ये तानाशाही ही तो है। दिल्ली में जहां डॉक्टर को भाजपा विधायक ने पीटा, वहां एफआईआर नहीं हुई। घोषित तड़ीपार ने पार्षद पर हमला किया, वहां एफआईआर नहीं हुई। लेकिन बिहार के नेता तेजस्वी यादव पर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर कर दी। ये आखिर मजाक नहीं तो क्या है?
जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
शिकायत दर्ज होने के बाद गोविंदपुरी थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि उक्त पोस्ट सीधे तौर पर तेजस्वी यादव या उनके टीम से जुड़ा है या फिर उनके नाम का इस्तेमाल कर किसी अन्य ने इसे डाला।
तेजस्वी के लिए नई मुसीबत
तेजस्वी यादव पहले से ही कई कानूनी मामलों का सामना कर रहे हैं। अब दिल्ली में दर्ज हुई यह नई एफआईआर उनके लिए राजनीतिक और कानूनी दोनों ही स्तर पर परेशानी खड़ी कर सकती है। खासकर ऐसे समय में जब वे लगातार भाजपा और केंद्र सरकार पर हमलावर रुख अपनाए हुए हैं।
ये भी पढ़ें- Voter Adhikar Yatra: पप्पू यादव ने राहुल के सामने तेजस्वी को बताया ‘जननायक’, कहा- वह मेरे भाई हैं, जो…
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें