Drink And Drive Cases: नए साल-2025 के जश्न (New Year-2025 Celebration) में ‘जाम छलकाना’ महंगा पड़ गया। शराब (Liquor) पीकर ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। 31 दिंसबर-1 जनवरी की दरमियानी दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने ड्रिंक एंड ड्राइव मामले में 50 लोगों का चालान काटा (50 people were fined) है। इस दौरान 21 लोगों के खिलाफ रैश ड्राइविंग करने की वजह से कार्रवाई की गई। इसके बाद लोगों का पूरा नशा ही उतर गया।

Ferrari Viral Video: 5 करोड़ की फरारी को खींचने आई बैलगाड़ी, मुंबई बीच पर दिखा ये अजब-गजब नजारा, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

दरअसल 2024 को अलविदा कहकर दुनिया 2025 का स्वागत कर रही है। इसी जश्न के बीच नए साल की पूर्व संध्या पर दिल्ली के कनॉट प्लेस में 50 से ज्यादा लोगों पर पुलिस ने एक्शन लिया।

Generation Beta 2025: नया साल साथ लाया नया युग, आज से पैदा हुए बच्चे होंगे ‘जेनरेशन बीटा’ के… जानिए इन्हें क्यों कहा जा रहा ‘AI जेनरेशन’

दिल्ली पुलिस ने नए साल की पूर्व संध्या पर कनॉट प्लेस में शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले 50 से ज्यादा लोगों पर एक्शन लिया। इस दौरान 21 लोगों के खिलाफ रैश ड्राइविंग करने की वजह से कार्रवाई की गई।

Illegal Bangladeshi: महाराष्ट्र में अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई, 9 और बांग्लादेशी गिरफ्तार, जानें अब तक कितने पकड़े?

दिल्ली बॉर्डर पर काटे गए 47 चालान

पुलिस के मुताबिक, कनॉट प्लेस के पास शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले 57 लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई है। शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए 519 चालान काटे गए हैं। इनमें से 47 चालान दिल्ली बॉर्डर पर काटे गए हैं।

SUCHIR BALAJI: AI रिसर्चर सुचिर बालाजी की अमेरिका में मौत पर मां ने लगाए सनसनीखेज आरोप, बोलीं- ये सुसाइड नहीं मर्डर, FBI करे जांच

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m