नई दिल्ली। दिल्ली में दीपावली के अवसर पर पटाखों की खरीद-बिक्री और इसके इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए दिल्ली पुलिस और सभी एसडीएम कड़ी नजर रखेंगे. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पटाखे से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस और एसडीएम को 24 घंटे सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. खासतौर से दिल्ली के बॉर्डर एरिया में विशेष सतर्कता बरती जाएगी. इस संबंध में डीपीसीसी ने दिल्ली पुलिस और एसडीएम को निर्देश जारी कर दिया है. उन्होंने कहा कि एंटी क्रैकर अभियान के तहत अभी तक दिल्ली पुलिस ने 12,957 किलो पटाखे जब्त किए हैं और 32 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली के लोगों से अपील की है कि पटाखों से प्रदूषण फैलता है, इसलिए दीये जलाकर दिवाली मनाएं.
राष्ट्रीय खेल पुरस्कार : नीरज चोपड़ा समेत 12 खिलाड़ियों को मिला खेल रत्न, जंबो सूची में 39 अर्जुन पुरस्कार विजेता
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आज कहा कि पटाखों से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस और एसडीएम को 24 घंटे सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि पटाखों की खरीद-बिक्री एवं उसके जलाने पर रोक लगाई जा सके. उन्होंने कहा कि दिल्ली के बॉर्डर एरिया में विशेष तौर पर सर्तकता अभियान चलाएं, ताकि अवैध रूप से पटाखों का कहीं भी खरीद बिक्री और भंडराण न हो सके. इस संदर्भ में आज डीपीसीसी की ओर से दिल्ली पुलिस एवं एसडीएम को निर्देश जारी किए गए हैं.
5 राज्यों में विधानसभा चुनाव, दिल्ली सीएम केजरीवाल को भगवान राम के नाम का सहारा
दिल्ली सरकार ने 27 अक्टूबर से ‘पटाखे नहीं, दिया जलाओ अभियान’ शुरू किया हुआ है. उन्होंने कहा कि पूरी दिल्ली के अंदर कहीं भी पटाखों की खरीद-बिक्री और जलाने की खबर आती है, तो दिल्ली पुलिस को 112 नम्बर पर फोन करके सूचना दी जा सकती है, जिसके आधार पर दिल्ली पुलिस उचित कार्रवाई करेगी. पुलिस के साथ-साथ एसडीएम की टीम भी इस अभियान में शामिल रहेगी.
केजरीवाल सरकार की ‘जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना’ फिर से शुरू, गरीब छात्र निजी कोचिंग संस्थानों में पढ़ सकते हैं निःशुल्क
उन्होंने बताया कि दिल्ली के अंदर प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार की ओर से ‘युद्ध, प्रदूषण के विरुद्ध’ अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें एंटी डस्ट अभियान, रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ अभियान और पराली को गलाने का अभियान शामिल है. इसके साथ-साथ दिल्ली के प्रदूषण में दिवाली के समय पटाखों के जलने से प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ जाता है. उसे रोकने के लिए सरकार ने पहले ही यह निर्णय लिया है कि इस बार दिवाली के अवसर पर पटाखे की खरीद-बिक्री और उसे जलाने पर बैन रहेगा.पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली के लोगों से अपील की है कि दीये जलाकर दिवाली मनाएं. दीए से दिवाली होती है और पटाखों से प्रदूषण फैलता है. हमें दिवाली को धूमधाम से मनाना है, लेकिन उतनी ही जिम्मेदारी के साथ प्रदूषण को भी रोकना है.
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें