Delhi Triple Murder: दक्षिण दिल्ली के मैदानगढ़ी इलाके में बुधवार को हुई तीन हत्याओं ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। एक ही परिवार के तीन सदस्य घर के अंदर मृत पाए गए। पुलिस को घटना की सूचना मिलने के बाद जब टीम मौके पर पहुंची तो नज़ारा बेहद खौफ़नाक था। पुलिस के मुताबिक, ग्राउंड फ्लोर पर प्रेम सिंह (45-50 वर्ष) और उनका बेटा रितिक (24 वर्ष) का शव खून से लथपथ हालत में मिला। वहीं, पहली मंजिल पर उनकी पत्नी रजनी (40-45 वर्ष) की लाश पाई गई, जिसके मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ था।

परिवार का चौथा सदस्य गायब

पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि इस वारदात के बाद परिवार का चौथा सदस्य सिद्धार्थ (22-23 वर्ष) घर से गायब है। पुलिस ने बताया कि वह कुछ समय से मानसिक बीमारी का इलाज करवा रहा था। पड़ोसियों का कहना है कि सिद्धार्थ ने हाल ही में लोगों से कहा था कि उसने अपने परिवार की हत्या कर दी है और अब यहां नहीं रहेगा।

मौके पर पहुंची पुलिस और जांच टीम

घटना की सूचना पर FSL और क्राइम टीम भी मौके पर पहुंची और पूरे घर को सील कर दिया गया। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अब लापता बेटे की तलाश कर रही है और हर पहलू से जांच में जुटी हुई है।

ट्रिपल मर्डर की इस वारदात के बाद से मैदानगढ़ी इलाके में दहशत और सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और जल्द ही पूरे मामले से पर्दा उठाया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H