नई दिल्‍ली: आज जंतर-मंतर पर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. जहां पहलवान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं उस जगह के चारों ओर अवरोधक लगाए गए हैं और किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. पहलवानों के किसानों और उनके नेताओं को प्रदर्शन स्थल पर बृहस्पतिवार सुबह इकट्ठा होने के आह्वान के बाद सुरक्षा बढ़ाई गई है.

भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती को लेकर दिल्ली पुलिस की तरफ से कहा गया है कि सभी जिलों के DCP को कहा गया है कि वो अलर्ट रहे खासकर बॉर्डर इलाकों में. सेंट्रल दिल्ली की तरफ जाने वाली रोड पर खास ध्यान रखा जाए. कई जगहों पर बैरिकेड लगाए गए हैं. पुलिस को इनपुट मिली है कि बड़ी संख्या में लोग पहलवानों के धरनास्थल जंतर-मंतर पर पहुंच सकते हैं, जिसे देखते हुए पुलिस की तरफ से यह तैयारी की गई है.

पहलवान बजरंग पुनिया ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आज पहलवानों को देशभर के लोगों की जरूरत है. आप जहां भी हैं, वहां से यहां आइए, हमारा समर्थन कीजिए. दिल्ली पुलिस पहलवानों का साथ देने के बदले यौन शोषण के आरोपी और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह का साथ दे रही है. अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. पुनिया के इस अपील के बाद से तेजी से घटनाक्रम बदल रहा है और इस बात की संभावना बढ़ गई है कि आज जंतर मंतर पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच जाएं.

जंतर-मंतर पर हुए हंगामे के बाद पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने इल्जाम लगाया कि दिल्ली पुलिस ने उनसे धक्कामुक्की की और गालियां दी गईं. विनेश फोगाट मीडिया के सामने रोती नजर आईं और यहां तक कहा कि इस पूरे हंगामे के दौरान महिला पुलिस भी नहीं थीं और प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को परेशान किया जा रहा है. 

पुलिस शहर की सीमाओं पर वाहनों की जांच कर रही है ताकि जंतर-मंतर पर भीड़ इकट्ठी नहीं हो. जंतर-मंतर पर प्रदर्शनकारी पहलवानों और पुलिस के कुछ कर्मियों के बीच कथित तौर पर हाथापाई हो गई, जिससे कुछ प्रदर्शनकारियों के सिर में चोटें आईं. दिल्ली पुलिस ने यह अलर्ट उस समय जारी किया है जब बीती रात पुलिसकर्मियों की पहलवानों के साथ नोंकझोक हुई.