Swati Maliwal Assault Case: AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में अपने पूर्व पीए बिभव कुमार (Bibhav Kumar) के साथ ही सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) भी घिरते जा रहे हैं। स्वाति मालीवाल ने उनकी घर में मौजूदगी के बीच अपने साथ मारपीट का आरोप लगाया है। मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने कोर्ट में बड़ा खुलासा किया है। दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया कि वारदात के समय का सीएम आवास का CCTV फुटेज गायब है। वहीं आरोपी ने अपना आईफोन (iPhone) फॉर्मेट कर हमें दिया है। फोन का पासवर्ड भी नहीं बता रहा है। इधर मामले में स्वाति मालीवाल ने दावा किया कि उनके साथ सीएम आवास (CM House) में हुई पिटाई का सीसीटीवी फुटेज “गायब” हो गया है। उन्होंने कहा कि जो भी वीडियो जारी किए जा रहे हैं वो एडिटेड हैं।

Rahul Gandhi: मोदी जी! आप वेजिटेरियन नहीं हो क्या? PM Modi से राहुल गांधी ने क्यों पूछा ये सवाल

बता दें कि स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में तीस हजारी कोर्ट (Tis Hazari Court) ने आरोपी बिभव कुमार को पांच दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। शनिवार को जब विभव की पुलिस कस्टडी की मांग को लेकर तीस हजारी कोर्ट में बहस हुई तो हैरान करने वाला खुलासा हुआ।

Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर में बड़ा आतंकी हमला, अनंतनाग में टूरिस्ट कपल को मारी गोली, शोपियां में BJP नेता की हत्या

दिल्ली पुलिस की ओर से पेश अतिरिक्त लोक अभियोजक अतुल श्रीवास्तव ने विभव कुमार की हिरासत पर बहस करते हुए कोर्ट को बताया, ‘हमने डीवीआर मांगा, वह पेन ड्राइव में दिया गया…फुटेज खाली पाई गई। पुलिस को आईफोन दे दिया गया है, लेकिन अब आरोपी पासवर्ड नहीं बता रहा है। फ़ोन को फ़ॉर्मेट कर दिया गया है। अपर लोक अभियोजक ने कहा कि आरोपी आज भी घटना स्थल पर मौजूद था। वहीं विभव कुमार के वकील राजीव मोहन ने कहा मोबाइल को फार्मेट की बात सही भी है तो भी उसका इस मामले से कोई लेना देना नहीं है।

स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले का VIDEO आया सामने, Swati Maliwal कह रहीं हैं- ये गंजा… तुम्हारी नौकरी खाऊंगी… देखें वीडियो

बिभव कुमार को शनिवार को यहां एक मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया था। यहां पुलिस ने दलील दी कि मालीवाल पर कथित हमले के पीछे के कारण के बारे में उनसे पूछताछ करने के लिए उनकी हिरासत आवश्यक है। पुलिस ने कोर्ट को बताया कि विभव कुमार ने जांच एजेंसी को अपने मोबाइल फोन का पासवर्ड नहीं दिया था और यह भी बताया था कि डिवाइस में कुछ खराबी के कारण उनका फोन मुंबई में फॉर्मेट कर दिया गया था। पुलिस ने कहा कि फॉर्मेट किए जाने से पहले, मोबाइल फोन के डेटा को क्लोन करना पड़ता और डेटा को फिर से हासिल करने के लिए कुमार को मुंबई ले जाना पड़ता।  

Loksabha Election 2024: PM मोदी ने दिल्ली से साधा देशभर की जनता के दिलों को, कहा-  देश के 140 करोड़ देशवासी ही मेरे वारिस हैं, जनता के सपने ही मेरा संकल्प..

स्वाति मालीवाल का पोस्ट

कोर्ट में हुई बहस पर स्वाति मालीवाल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- पहले मुझे बेरहमी से Bibhav ने पीटा। थप्पड़ और लातें मारी। जब मैंने ख़ुद को छुड़ा के 112 कॉल करी, तो बाहर जाकर सिक्योरिटी बुलाई और वीडियो बनाने लगा। मैं सिक्योरिटी को चीख-चीख के बता रही थी की मुझे बहुत बेरहमी से Bibhav ने पीटा है। वो पूरा लंबा हिस्सा वीडियो का edit कर दिया गया। सिर्फ 50 सेकंड रिलीज़ किए गये जब मैं सिक्योरिटी वालों को समझा समझा के खीज चुकी थी। अब फ़ोन फॉर्मेट करके पूरी वीडियो Delete कर दी ? CCTV की फुटेज भी ग़ायब! साज़िश की भी हद्द है!’ 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H