नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ होना रुटिन मैटर है, लेकिन गुरुवार सुबह प्रगति मैदान के पास हुई मुठभेड़ इसलिए चर्चा में हैं, क्योंकि पहली बार महिला एसआई ने मुठभेड़ में मोर्चा संभाला था. इसमें दो इनामी बदमाश घायल हुए, इनमें से एक के सिर पर चार तो दूसरे के सिर पर दो लाख रुपए का इनाम था.

इसे भी पढ़ें : पुलिस ने डेढ़ लाख रुपए के गांजे के साथ देवर और भाभी को किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने बताया कि तड़के करीब 4.50 बजे बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ शुरू हुई. इस दौरान अपराधियों ने एसीपी पंकज और एसआई प्रियंका के बुलेट-प्रूफ जैकेट पर गोलियां चला दी. पुलिस टीम ने आत्मरक्षा के लिए जवाबी कार्रवाई की. घायल अपराधियों को आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि बदमाश हत्या और डकैती के मामले में वांछित थे.

इसे भी पढ़े- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

वहीं एक दूसरी घटना में इलाज के लिए अस्पताल लाया गया बदमाश कुलदीप पर लौटते समय दूसरे बदमाशों ने फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश की मौत हो गई. वहीं कुलदीप भगदड़ का फायदा उठाकर फरार हो गया. ईस्टर्न रेंज के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार ने इस संबंध में जानकारी दी.