दिल्ली। आज हर्षोल्लास के साथ मुस्लिम धर्मावलंबी ईद-उल-फितर (Eid 2022) मना रहे हैं. पिछले दिनों त्योहारों पर हुई हिंसा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट है. हनुमान जयंती के दिन जहांगीरपुरी हिंसा से सबक लेते हुए दिल्ली के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी है. गृह मंत्रालय के कड़े रुख को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने कहा है कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए और कहीं भी अनावश्यक भीड़ जमा नहीं होने दी जाए. सभी जिलों के तमाम बड़े अधिकारी अपने-अपने जिलों में गश्त करेंगे. बता दें कि आज ईद के साथ-साथ अक्षय तृतीया भी है.

ये भी पढ़ें: सरकारी स्कूलों में अब बच्चे सीखेंगे फ्रेंच भाषा, केजरीवाल सरकार ने ‘द फ्रेंच इंस्टीट्यूट इन इंडिया’ के साथ किया समझौता

कई जगहों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात, केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की भी कंपनियां तैनात

उत्तर पूर्वी दिल्ली, जहांगीरपुरी, मध्य दिल्ली और दक्षिण दिल्ली की कुछ जगहों समेत कई जगहों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. साथ ही केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की एक दर्जन से ज्यादा अतिरिक्त कंपनियां तैनात की गई हैं. जहांगीरपुरी की घटना को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना से इस तरह की घटनाएं भविष्य में ना होने के निर्देश दिए थे.

ये भी पढ़ें: पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने कवि कुमार विश्वास की गिरफ्तारी पर लगाई रोक, केजरीवाल का संबंध खालिस्तानियों से बताने का आरोप

जामा मस्जिद में दो साल बाद ईद की नमाज अदा

कोरोना महामारी के कारण 2 साल के अंतराल के बाद आज लोगों ने ईद-उल-फितर के मौके पर दिल्ली की प्रतिष्ठित जामा मस्जिद में नमाज अदा की. ईद-उल-फितर रमजान के इस्लामी पवित्र महीने के समाप्त होने का प्रतीक है, जिसके दौरान मुसलमान सुबह से शाम तक उपवास यानि रोजा रखते हैं. यह इस्लामिक कैलेंडर के 10वें महीने शव्वाल का पहला दिन भी है. हालांकि, चांद दिखने के बाद की तारीख पर ईद-उल-फितर मनाया जाता है. इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को मुबारकबाद दी. तीन देशों के यूरोप दौरे पर गए पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, “ईद-उल-फितर की शुभकामनाएं. यह शुभ अवसर हमारे समाज में एकता और भाईचारे की भावना को बढ़ाए. सभी के उत्तम स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना करता हूं.”

ये भी पढ़ें: नगर निगम की चेतावनी से सहमे झुग्गी-झोपड़ी में रह रहे लोग, कहा- जाएं तो जाएं कहां?

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी ईद की शुभकामनाएं

साथ ही ट्विटर पर राष्ट्रपति कोविंद ने कहा, “सभी देशवासियों, खासकर मुस्लिम भाइयों और बहनों को ईद मुबारक! रमजान के पवित्र महीने के बाद मनाया जाने वाला यह त्योहार समाज में भाईचारे और सद्भाव को मजबूत करने का एक पवित्र अवसर है.” उन्होंने कहा कि आइए, इस पावन अवसर पर हम सब मानवता की सेवा करने और जरूरतमंदों के जीवन को बेहतर बनाने का संकल्प लें.

ये भी पढ़ें: दिल्ली सीएम केजरीवाल 15 मई को जाएंगे केरल, 20-20 पार्टी के वार्षिक समारोह में होंगे शामिल