नई दिल्ली. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिए गए बयान के सिलसिले में दिल्ली पुलिस रविवार को राहुल गांधी से पूछताछ के लिए उनके घर पहुंची. स्पेशल पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) सागर प्रीत हुड्डा के नेतृत्व में दिल्ली पुलिस इंक्वाइरी के लिए पहुंची. बता दें कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान श्रीनगर में कहा था कि एक रेप पीड़िता उनसे मिली थी. लेकिन पुलिस में उसने शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबकि पुलिस ने राहुल से रेप का शिकार हुई लड़की के बारे में जानकारी मांगी है, ताकि पीड़िता को सुरक्षा दी जा सके. पुलिस ने पीड़िता के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए सवालों की एक लिस्ट राहुल को भेजी है. इसी से संबंधित नोटिस लेकर पुलिस राहुल गांधी के घर पहुंची थी.
ये था राहुल गांधी का बयान
भारत जोड़ो यात्रा के आखिरी दिन कश्मीर में राहुल गांधी ने बयान दिया था. इस तरह उन्होंने महिला सुरक्षा के नाम पर केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की थी. बयान सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस सक्रिय हो गई. जिसके बाद राहुल गांधी को नोटिस जारी हुआ और 16 मार्च को उन्हें पेश होने को कहा गया था. जिसके बाद अब पुलिस ने उन्हें सवालों की सूची भेजी है.
लंदन वाले बयान पर भी घिरे राहुल
इन दिनों राहुल गांधी लंदन में दिए बयानों पर भी घिरे हुए हैं. बीजेपी लगातार उनके बयान को लेकर उन पर निशाना साध रही है. भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी शनिवार को कहा था कि पीएम मोदी के नेतृत्व में उनकी पार्टी देश के सर्वांगीण और समावेशी विकास पर ध्यान केंद्रित कर रही है. लेकिन कांग्रेस अभी भी अपने नेता राहुल गांधी को स्थापित करने के साथ वंशवादी राजनीति को बढ़ावा देने में व्यस्त हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक