Rajasthan News: राहुल गांधी के आवास पर पहुंची दिल्ली पुलिस को लेकर सियासत गरमा गई है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आवास पर पुलिस पहुंचने को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने अमित शाह पर आरोप लगाते हुए कहा कि बगैर गृह मंत्रालय और बिना ऊपर के निर्देश के यह संभव नहीं कि पुलिस यहां तक आ पहुंचे।
जब राहुल गांधी ने कह दिया है कि उन्हें नोटिस मिला है वे उसका जवाब देंगे, इसके बावजूद पुलिस यहां पहुंची है। आखिर इनकी हिम्मत कैसे हो गई कि यह यहां तक पहुंच गए। पूरा देश इनकी हरकतों को देख रहा है। देश इन्हें माफ नहीं करेगा।
सीएम गहलोत ने मीडिया से कहा कि दिल्ली पुलिस का राहुल गांधी के घर के अंदर घुसना निंदनीय है। आज की हरकत बेहद गंभीर है। आज लोकतंत्र को कुचला जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी देश को बर्बाद करने पर तुली हुई है। ये फासिस्ट लोग हैं, लोकतंत्र की भाषा नहीं समझते और लोकतंत्र का चोला ओढ़कर ऐसे कृत्य कर रहे हैं। इनको देश के संविधान और लोकतंत्र से कोई मतलब नहीं है। देश की एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है।
राहुल गांधी के घर दिल्ली पुलिस के पहुंचने के बाद कांग्रेस में खलबली मच गई है। कांग्रेस के दिग्गज नेता भी राहुल गांधी से मिलने के लिए उनके घर पर पहुंचे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कांग्रेस के दिग्गज नेता पवन खेड़ा, शक्ति सिंह गोहिल और अभिषेक मनु सिंघवी भी राहुल गांधी के आवास पर पहुंचे।
तो इसलिए पहुंची दिल्ली पुलिस
बता दें कि श्रीनगर में अपनी भारत जोड़ो यात्रा के आखिरी दिन राहुल गांधी ने बयान दिया था कि आज भी महिलाओं के साथ यौन शोषण हो रहा है। इस विषय में दिल्ली पुलिस ने जानकारी जुटाने की कोशिश की थी, मगर असफल रही। पुलिस का कहना है कि अगर दिल्ली का कोई मामला होगा तो वह तुरंत कार्रवाई शुरू करेंगे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ‘बुधनी और विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी की जीत को लेकर ऊर्जा मंत्री ने किया बड़ा दावा, कांग्रेस पर कसा तंज, बोले- हार उन्हें दिख रही
- शेयर मार्केट, मोटा मुनाफा और ठगी: जामताड़ा की तर्ज पर चल रहे ‘फर्जी कॉल सेंटर’ का पर्दाफाश, 21 आरोपी पकड़ाए
- औरंगाबाद में महज 5 रुपए के लिए दुकानदार ने ग्राहक को मारी चाकू, जानें पूरा मामला?
- मुख्यमंत्री साय की पहल पर केंद्र सरकार से 230 करोड़ की मिली मंजूरी, नगरीय निकायों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए अधोसंरचना को किया जाएगा मजबूत
- Delhi-NCR Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण काफी बढ़ा, लागू करना पड़ा GRAP 3