दिल्ली. मंगलवार को भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) चीफ बृजभूषण शरण सिंह के उत्तर प्रदेश के गोंडा स्थित आवास पर पुलिस पहुंची. जानकारी के मुताबिक, WFI चीफ के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों के संबंध में 12 लोगों के बयान दर्ज करने के लिए पुलिस सिंह के आवास पर पहुंची थी. दिल्ली पुलिस ने मौके पर जाकर बयान देने वाले लोगों के नाम, पता नोट किया है. साथ ही पहचान पत्र भी लिए गए हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस ने WFI चीफ के कई समर्थकों से भी पूछताछ की. विशेष जांच दल (SIT) ने WFI चीफ के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों के संबंध में अब तक कुल 137 लोगों के बयान दर्ज किए है.

फिलहाल, ये जानकारी नहीं मिल पाई है कि पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह से उनके आवास पर पूछताछ की है या नहीं. बता दें कि इससे पहले 28 अप्रैल को दिल्ली पुलिस ने कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में WFI प्रमुख के खिलाफ दो FIR दर्ज की थी.

विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज

सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के बाद दर्ज की गई एफआईआर में बृजभूषण शरण सिंह पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाया गया है, जिसमें एक महिला का शील भंग करने के लिए उस पर हमला करना (धारा 354), यौन उत्पीड़न (354ए) और पीछा करना (354डी) शामिल है.