दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध के बीच मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल के स्वागत में पटाखे जलाने को लेकर ‘AAP’ कार्यकर्ताओं की मुश्किलें बढ़ गई हैं. दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में सिविल लाइंस थाने में एक FIRदर्ज की है.

शुक्रवार को केजरीवाल के जमानत पर छूटकर आने के दौरान उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने तिहाड़ जेल से लेकर मुख्यमंत्री आवास के रास्ते तक जमकर आतिशबाजी कर जश्न मनाया था.

 दिल्ली के कथित शराब घोटाले से जुड़े CBI वाले केस में करीब 6 महीने से तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट जमानत मिल गई. जिसके बाद शाम करीब साढ़े 6 बजे जब वह जेल से बाहर निकले तब ‘आप’ नेताओं और कार्यकर्ताओं में मिठाइयां बांटकर और ढोल-नगाड़ों और पटाखे जलाकर अपनी खुशी का इजहार किया.

प्रवीण शंकर ने X पर लिखा, “दिवाली पटाखों को दिल्ली के प्रदूषण का दोषी बता कर प्रतिबंध लगाने वाले गोपाल राय बताएं. यह अरविंद केजरीवाल के चेले चपाटे पटाखे कहां से ला कर चला रहे हैं? क्या आम आदमी पार्टी के पटाखों से प्रदूषण नहीं होता.”

सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद ‘AAP’ नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों की उत्साही भीड़ भारी बारिश के बावजूद सुबह से ही केजरीवाल का स्वागत करने के लिए तिहाड़ जेल के बाहर जुटने लगी थी. ‘आप’ कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल का जेल से निकलने पर किसी हीरो की तरह स्वागत किया. केजरीवाल की रिहाई से पहले जेल के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी.

1 जनवरी 2025 तक दिल्ली सरकार ने पटाखों पर लगाया प्रतिबंध

बीते 9 सितंबर को दिल्ली की ‘आप’ सरकार ने आगामी ठंड के मौसम में वायु प्रदूषण को काबू करने के लिए राजधानी में पटाखों के उत्पादन, बिक्री तथा उपयोग पर 1 जनवरी 2025 तक प्रतिबंध लगा दिया था. इस दौरान दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एक बयान में कहा था कि प्रतिबंध में पटाखों की ऑनलाइन बिक्री एवं आपूर्ति पर भी पाबंदी रहेगी. उन्होंने कहा कि प्रतिबंध को कड़ाई से लागू करने के लिए दिल्ली पुलिस, दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति और राजस्व विभाग के साथ मिलकर एक कार्य योजना तैयार की जाएगी. उन्होंने कहा था कि यह प्रतिबंध दिल्ली सरकार के विंंटर एक्शन प्लान का हिस्सा है, जो प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए 21 प्रमुख बिंदुओं पर आधारित है.