Delhi Crime News: 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) से चंद दिन पहले दिल्ली में हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 10 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, 20 जिंदा कारतूस ,7 अतिरिक्त मैगजीन जब्त किया गया है। तस्कर अमित कुमार यूपी के मिर्जापुर के रहने वाला है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया है।

दिल्ली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सरिता विहार में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वही पुलिस इस सिंडिकेट के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी पिछले दो सालों में दिल्ली एनसीआर ने 150 से अधिक पिस्टल की सप्लाई कर चुका है। दिल्ली पुलिस के अनुसार आरोपी हथियार मध्य प्रदेश के धार जिले से मंगवाता था। जिसे वह 12 से 15 हजार में खरीदकर दिल्ली एनसीआर के अपराधियों को 30 से 40 हजार में बेचता था।

जसोला में पुलिस द्वारा बिछाया गया जाल

दिल्ली पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि आरोपी हथियारों की खेप लेकर कोस मीनार गोल चक्कर जसोला पहुंचेगा। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपी को पकडने के लिए जाल बिछाया। रात करीब 8 बजकर 45 मिनट पर आरोपी बैग के साथ मौके पर आया, जिसके बाद पुलिस टीम ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी खुद गैंग बनाकर करता था सप्लाई

दिल्ली पुलिस के मुताबिक अमित ग्रेजुएशन तक पढ़ा है और यूपी के भदोही जिले में एक निजी बैंक में रिकवरी एजेंट के रूप में काम कर चुका है। पुलिस के मुताबिक गांव के ही एक व्यक्ति ने उसे जल्दी पैसा कमाने के लिए हथियारों की तस्करी में जुड़ने के लिए कहा। पहले वह मिडिएटर के तौर पर काम करता था। हालांकि बाद में उसने खुद का नेटवर्क बनाकर स्वतंत्र रूप से हथियार सप्लाई करना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ा, अब निशाने पर पंडित जवाहर लाल नेहरू का कीर्तिमान

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m