Delhi Police Sub Inspector Cheated of Rs 9.26 lakh: लोगों को ठगी से जागरूक करने वाली दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर को एक ठग ने अपनी बातों में ऐसे फंसाया कि खुद सब इंस्पेक्टर भी 9.26 लाख रूपए की ठगी का शिकार हो गया. ठग ने इंस्टाग्राम के जरिए पहले सब इंस्पेक्टर से दोस्ती कर उसे अपने जाल में फंसाया.
नजफगढ़ में दिल्ली पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर से लाखों रुपये की ठगी कर ली गई. पहले तो ठग ने खुद को क्रिकेटर बताकर इंस्टाग्राम पर दोस्ती की. फिर आईपीएल में सिलेक्शन की बात कहकर मदद के नाम पर 9.26 लाख रुपये ठग लिए. साइबर सेल थाना पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
पुलिस को दी शिकायत में सब इंस्पेक्टर ने बताया कि वह परिवार के साथ नजफगढ़ में रहते हैं. 19 सितंबर 2022 को इंस्टाग्राम पर विक्की तोमर का मेसेज आया. उसने कहा कि उसका रणजी टीम में सेलेक्शन हो गया है. अगले साल आईपीएल में भी सेलेक्शन होने वाला है. आरोपी ने खुद को बेरोजगार बताकर पीड़ित से 30 हजार रुपये मांगे. बाद में
भी रुपये लेता रहा. इसके बाद आईपीएल में सिलेक्शन के नाम पर धीरे- धीरे कर 9.26 लाख रुपये ठग लिए. पीड़ित ने 28 अगस्त को साइबर सेल में शिकायत की, जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.