दिल्ली पुलिस(Delhi Police) ने अवैध रूप से भारत में रह रहे विदेशी नागरिकों पर एक बार फिर कार्रवाई की भारत में है। दक्षिण-पश्चिम जिले की ऑपरेशन सेल ने तीन नाइजीरियाई नागरिकों को हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक ये सभी बिना वैध वीजा के दिल्ली में रह रहे थे। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए विदेशी नागरिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है और उन्हें प्रत्यर्पण प्रक्रिया के तहत उनके देश वापस भेजा जाएगा। दिल्ली पुलिस ने हाल के दिनों में कई बार ऐसे विदेशी नागरिकों पर शिकंजा कसा है, जो वीजा अवधि खत्म होने के बाद भी भारत में अवैध रूप से रह रहे थे।
कौन हैं ये तीनों?
दक्षिण-पश्चिम जिले की ऑपरेशन सेल ने जानकारी के आधार पर कार्रवाई की। ये तीनों द्वारका सेक्टर-01 के पास पालम गांव में रह रहे थे और हाउसकीपिंग जैसे छोटे-मोटे काम करके अपनी आजीविका चला रहे थे।
पुलिस ने पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान इस प्रकार की है:
- एलौमुनो गैब्रियल (29 वर्ष) – अमाम्ब्रा का निवासी
- चिनेदु पॉलिनस (33 वर्ष) – असाबा का निवासी
- सुनुसी सानी (26 वर्ष) – लागोस का निवासी
पुलिस ने बताया कि इनके खिलाफ प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और उन्हें उनके मूल देश भेजने की तैयारी की जा रही है।
DPS द्वारका, सर्वोदय विद्यालय समेत दिल्ली के कई स्कूलों को फिर बम की धमकी, एक्शन में पुलिस
कैसे पकड़े गए?
दिल्ली पुलिस ने सागरपुर और पालम गांव इलाकों में अवैध रूप से रह रहे तीन नाइजीरियाई नागरिकों को हिरासत में लिया है। दक्षिण-पश्चिम जिले की ऑपरेशन सेल को इन प्रवासियों के बारे में सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस की विशेष टीम ने तुरंत कार्रवाई की।
जब इन तीनों से पहचान पत्र और वीजा दस्तावेज मांगे गए, तो वे कोई वैध कागजात पेश नहीं कर सके। तीनों ने दावा किया कि उनके पास वैध वीजा हैं, जो नाइजीरियाई दूतावास में जमा हैं। हालांकि, पुलिस ने नाइजीरिया हाई कमीशन और इमिग्रेशन विभाग से इसकी पुष्टि की, तो पता चला कि ये लोग अपने वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद भी भारत में रह रहे थे और अपने देश लौटे नहीं थे।
H-1B वीजा पर ट्रंप का बड़ा फैसला, अब चुकाना होगा भारी-भरकम शुल्क; भारतीय कामगारों पर सीधा असर
मोबाइल तलाशी में मिली जानकारी
पुलिस ने इनके मोबाइल फोन की तलाशी ली तो उनके पासपोर्ट और नाइजीरियाई राष्ट्रीय पहचान पत्र की डिजिटल कॉपियां मिलीं। पूछताछ में पता चला कि ये लोग दिल्ली के शाहपुरा, गुरुग्राम और नोएडा में अपने कुछ अफ्रीकी दोस्तों के साथ हाउसकीपिंग का काम करते थे। हिरासत में लिए जाने के समय ये लोग नौकरी की तलाश में थे।
पहले भी हो चुकी है ऐसी कार्रवाई
यह कोई पहला मामला नहीं है। पिछले महीने ही दिल्ली के छतरपुर में एक अन्य नाइजीरियाई नागरिक को अवैध रूप से रहने के आरोप में हिरासत में लिया गया था। उस मामले में स्थानीय व्यक्ति ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें बताया गया कि विदेशी नागरिक बिना वैध वीजा उनके किराए के मकान में रह रहा था और उसका वीजा आवेदन भी खारिज हो चुका था।
पुलिस ने बताया कि इन तीनों के खिलाफ कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। अब इन्हें दिल्ली के फॉरेनर्स रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस (FRRO) के जरिए प्रत्यर्पित करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। दिल्ली पुलिस की यह कार्रवाई अवैध प्रवासियों पर नकेल कसने की दिशा में एक और कदम है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक