Jamia Millia Islamia University: दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में दिल्ली पुलिस ने देर रात धरने पर बैठे छात्रों को डिटेन किया है। उन्हें दिल्ली पुलिस अलसुबह सुबह 3 से 4 बजे के आसपास हिरासत में लिया है। सभी छात्र प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे थे। धरने का नेतृत्व ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन, ऑल इंडिया रिवोल्यूशनरी स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन सहित कई लेफ्ट संबंधित छात्र संगठन कर रहे थे।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
दरअसल छात्रों की ओर से ये प्रदर्शन ऐसे समय में किया जा रहा था, जब यूनिवर्सिटी की अनुशासनात्मक समिति दो पीएचडी छात्रों के प्रोटेस्ट कार्यक्रम आयोजित करने के मामले की समीक्षा करने वाली है। छात्र सोमवार से धरने पर बैठकर दो पीएचडी छात्रों के खिलाफ यूनिवर्सिटी द्वारा की गई अनुशासनात्मक कार्रवाई के विरोध में अनिश्चितकालीन विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।
पीएचडी छात्रों पर आरोप है कि उन्होंने पिछले साल एक प्रदर्शन का आयोजन किया था, जो 2019 के सीएए विरोधी विरोध प्रदर्शनों की याद में वार्षिक समारोह के रूप में था। उस साल, दिल्ली पुलिस पर यूनिवर्सिटी कैंपस में घुसकर लाइब्रेरी के अंदर स्टूडेंटों पर लाठीचार्ज करने का आरोप था। दिल्ली पुलिस ने देर रात करीब 3 से 4 बजे के बीच कार्रवाई करते हुए जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में धरने पर बैठे छात्रों को हिरासत में ले लिया।
AISA की राष्ट्रीय अध्यक्ष को हिरासत में लिए जाने का आरोप
इससे पहले छात्रों ने दिल्ली पुलिस पर मंगलवार को AISA की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेहा को हिरासत में लिए जाने का आरोप लगाया था। विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्र यूनिवर्सिटी प्रशासन की उस कार्रवाई के खिलाफ हैं, जिनमें दो पीएचडी छात्रों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। आंदोलनकारी छात्र कार्रवाई की वापसी की मांग कर रहे थे। छात्रों का कहना है कि अनुशासन समिति की बैठक 25 फरवरी को निर्धारित की गई है, लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्रों की मांगों पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
2019 में दिल्ली पुलिस ने किया था छात्रों पर लाठीचार्ज
दरअसल पीएचडी छात्रों पर 2024 में ‘जामिया प्रतिरोध दिवस’ मनाए जाने का आरोप है। इसे 2019 के CAA विरोधी विरोध प्रदर्शनों की याद में वर्षगांठ के तौर पर मनाया गया था। इस साल ही दिल्ली पुलिस ने 15 दिसंबर को यूनिवर्सिटी कैंपस में घुसकर लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज किया था। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने पर देशभर में इस घटना को लेकर लोगों में गुस्सा पनप गया था और विरोध प्रदर्शन हुए थे।
अन्ना हजारे ने संजय राउत पर किया पलटवार, बोले- ‘कुछ लोग अपनी मानसिकता…,’ चारों खाने चित हुआ उद्धव ठाकरे का सांसद, जानें क्या है पूरा मामला
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक