गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस में किया बड़ा फेरबदल . अंडमान निकोबार द्वीप समूह के DGP देवेश श्रीवास्तव को दिल्ली बुलाया है. दिल्ली पुलिस में स्पेशल सीपी क्राइम IPS शालिनी सिंह को पुडुचेरी DGP बनाया गया है. वह 1 अगस्त से कार्यभार संभालेंगी. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस स्पेशल सीपी हरगोबिंदर सिंह धालीवाल को DGP अंडमान निकोबार बनाया गया है.
समय-समय पर केंद्र सरकार दिल्ली पुलिस ने फेरबदल करती रहती है. उसे लगता है कि अगर किसी अधिकारी को किसी दूसरे राज्य में भेजना है तो वह ऐसा करने का सर्कुलर जारी कर देती है. कई बार कुछ IPS अधिकारियों को प्रमोशन के साथ दूसरे राज्यों में सेवा के लिए भेजा जाता है, जबकि कुछ मौकों पर अन्य राज्यों के पुलिस अधिकारियों को दिल्ली पुलिस में काम करने लिए ट्रांसफर किया जाता है. अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि इस बार ट्रांसफर किन वजहों से हुआ है.
दिल्ली पुलिस में जनवरी में हुआ था फेरबदल
इसी साल जनवरी में दिल्ली पुलिस में बड़ा फेरबदल देखने को मिला था. दिल्ली पुलिस के शीर्ष अधिकारियों और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) दिल्ली, अंडमान और निकोबार द्वीप पुलिस सेवा के विशेष पुलिस आयुक्तों और पुलिस उपायुक्तों (DCP) के कुल 27 अधिकारियों को नई भूमिकाएं सौंपी गई थीं. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के आदेश के बाद ये फेरबदल हुआ था.
जनवरी में ही 1996 बैच की IPS ऑफिसर शालिनी सिंह को दिल्ली पुलिस का नया क्राइम ब्रांच चीफ बनाया गया था. अब उन्हें पुडुचेरी DGP के तौर पर ट्रांसफर कर दिया गया है. मामले की जानकारी रखने वाले वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कहा था कि सितंबर में जी20 शिखर सम्मेलन के समापन के बाद जनवरी में बदलाव किया गया. ये एक रुटीन फेरबदल था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक