नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस का ट्वीट देखकर लोगों के होश उड़ गए. दरअसल दिल्ली पुलिस ने ट्वीट किया- कि उनके पास कमरे खाली पड़े हैं, जिसमें रहना-खाना सब मुफ्त में है. क्या-क्या सुविधाएं दी जा रही हैं, ये भी लिखा गया है. पुलिस ने कमरों को जल्द बुक कराने की बात भी लिखी है. जब लोगों ने ये ट्वीट देखा, तो पहले तो उन्हें कुछ समझ में नहीं आया, लेकिन जब समझ में आया तो लोग भी दिल्ली पुलिस के अपराधियों को चेतावनी देने के अनोखे तरीके की तारीफ कर रही है. अब दिल्ली पुलिस का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

ये भी पढ़ें: त्यागराज स्टेडियम विवाद : समय से पहले खेल सुविधाओं को बंद कर अपने कुत्ते को वॉक कराने वाले IAS अधिकारी का लद्दाख तबादला, पत्नी का ट्रांसफर अरुणाचल प्रदेश

कमरे की सुविधाओं की दी जानकारी

दिल्ली पुलिस ने बुधवार को कमरा खाली है (रूम वैकेंट्स) शीर्षक से एक मजेदार ट्वीट किया, जिसमें एक पैम्फ्लैट भी है. इस पैम्फलेट को शेयर कर पुलिस ने अपराध करने वालों को कड़ा संदेश दिया है. दिल्ली पुलिस ने ट्विटर पर पोस्ट किए पैम्फ्लेट के कैप्शन में लिखा- ‘अपने लिए जगह बुक करें. जल्द पजेशन मिलेगा. यह ऐसा प्रस्ताव है, जिसका आप विरोध कर सकते हैं.’ इस पोस्टर में उस कमरे में रहने के बारे में पूरी डिटेल दी गई है. जिसके अनुसार, कमरा शेयरिंग और व्यक्तिगत आधार पर उपलब्ध है. इसमें रूम की सुविधा के बारे में बताया गया है कि इसमें रहना और खाना फ्री में मिलेगा. हालांकि टॉयलेट शेयरिंग बेस पर होगा. इसके साथ ही टीवी, खेल, म्यूजिक रूप और न्यूज पेपर पढ़ने की भी सुविधा मिलेगी.

ये भी पढ़ें: सफदरजंग और मक्कड़ मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में लगी भीषण आग, सभी मरीजों को सुरक्षित निकाला गया, कोई जनहानि नहीं

जेल के कमरे के बारे में पुलिस ने कही बात

खास बात है कि इस पोस्टर में जो भी डिटेल हैं, वो एक जेल के कमरे की है. पुलिस ने जेल के कमरे की बात करते हुए बताया है कि वहां रहना, खाना फ्री है और अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी. साथ ही कहा कि सरकारी गाड़ी में उठाया जाएगा. इसमें लोकेशन में लिखा कि बार के बेहद करीब. दरअसल ये एक चेतावनी की तरह पोस्टर जारी किया गया है. शराब पीकर हंगामा करने वाले, कानून तोड़ने वाले या गाड़ी चलाने वालों के लिए ये चेतावनी अनोखे ढंग से जारी की गई है. फ्री कमरे की सुविधा जेल में मिलेगी, वो भी शराब पीकर कानून तोड़ने वालों को. इस पोस्टर के साथ कैप्शन में पुलिस ने लिखा कि इस ऑफर से बच सकते हैं.

ये भी पढ़ें: इस अनोखे APP से चलेगा छात्रों की खुशी का पता, 10 हजार कॉलेजों के 70 लाख स्टूडेंट्स के सुख और दुख जानेगा एप