Delhi Premier League T20: दिल्ली प्रीमियर लीग के 23वें मुकाबले में दिल्ली सुपरस्टार्स और नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर की टीमें आमने-सामने हैं. साउथ दिल्ली ने 309 रनों का टारगेट सेट किया है.
Delhi Premier League T20: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में गेंदबाजों की खूब पिटाई हो रही है. हर मैच में स्कोर लगभग 200 पार ही होता है. 31 अगस्त को लीग के 23वें मैच में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के बल्लेबाजों ने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर के गेंदबाजों को खूब कूटा. इतनी मार पड़ी की 20 ओवरों में स्कोर 308 रन बन गया. यह दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले सीजन का हाईएस्ट टोटल है, जबकि टी20 क्रिकेट में दूसरा सबसे हाईएस्ट टोटल है. पहले नंबर पर नेपाल की टीम है, जिसने मंगोलिया के खिलाफ 3 विकेट खोकर 314 रन बनाए थे.
साउथ दिल्ली की टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर यह स्कोर खड़ा किया. आखिर 4 विकेट 20वें ओवर में आए. साउथ दिल्ली के लिए कप्तान आयुष बदोनी और ओपनर प्रियांश आर्य ने पहली गेंद से ही अटेकिंग अप्रोच रखी और दोनों ने शतक जमाते हुए टीम को 300 पार पहुंचा दिया.
आयुष ने 165 रन कूटे, प्रियांश ने 120 रन बनाए
आयुष ने महज 55 गेंदों पर 8 चौके और 19 छक्कों के दम पर 165 रन कूट डाले. यह टी20 क्रिकेट में तीसरा हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोर है. वहीं प्रियांश के बल्ले से 50 गेंदों पर 120 रन निकले, जिसमें 10 चौके और इतने ही छक्के लगे. दोनों के बीच 286 रनों की साझेदारी हुई.
टी20 इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी बनाई
इस मुकाबले में आयुष और प्रियांश आर्य ने मिलकर 286 रन जोड़े. ये टी20 क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है. इससे पहले ये रिकॉर्ड जापान के एल यामामोतो-झील और के कडोवाकी-फ्लेमिंग नाम के ओपनर्स बल्लेबाजों के बीच थी, जिन्होंने चाइना के खिलाफ नाबाद 258 रन जोड़े थे, लेकिन अब नंबर एक पर आयुष और प्रियांश की जोड़ी आ गई है.