Ayush Badoni: दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2024 का 23वां मैच साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स और नॉर्थ दिल्ली के बीच खेला गया. इस मैच में साउथ दिल्ली ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 308 रन बनाकर टी20 क्रिकेट के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बना दिया। इस मैच में साउथ दिल्ली के बालेबाज आयुष बडोनी ने 65 गेंदों में 165 रन कूटे तो वहीं प्रियांश आर्य ने तूफान मचाते हुए 50 गेंदों में 120 रन ठोक डाले। अपनी इस पारी के दौरान बदोनी ने यूनिवर्सल बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया।

बता दें कि बदोनी आईपीएल में टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच और पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर की मेंटरशिप में लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए खेलते है। नॉर्थ दिल्ली के खिलाफ मैच के दौरान प्रियांश आर्य ने छह गेंदों पर छह छक्के तो लगाने का कारनामा किया, वहीं बदोनी ने अपनी पारी के दौरान 19 छक्के और 8 चौके लगाकार दिग्गज कैरिबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल का एक बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया।

इस मामले में क्रिस गेल को छोड़ा पीछे

क्रिस गेल ने 2017 में बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान रंगपुर की ओर से खेलते हुए डायन्माइट्स के खिलाफ एक पारी में 18 छक्के लगाए थे, जो टी20 क्रिकेट में एक रिकॉर्ड था, लेकिन अब बदोनी ने अपनी पारी के दौरान 19 छक्के लगाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

एक टी20 मैच में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाज

रैंकबल्लेबाजछक्केमैचवर्ष
1आयुष बदोनी19साउथ दिल्ली सुपरस्टार बनाम उत्तरी दिल्ली2024
2क्रिस गेल18रंगपुर बनाम डायन्माइट्स2017
3साहिल चौहान18इस्टोनिया बनाम साइप्रस2024
4क्रिस गेल17आरसीबी बनाम पुणे वारियर्स2013
5पी बिष्ठ17मेघालय बनाम मिजोरम2021

टी20 इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी बनाई

इस मुकाबले में आयुष और प्रियांश आर्य ने मिलकर 286 रन जोड़े। ये टी20 क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले ये रिकॉर्ड जापान के एल यामामोतो-झील और के कडोवाकी-फ्लेमिंग नाम के ओपनर्स बल्लेबाजों के बीच थी, जिन्होंने चाइना के खिलाफ नाबाद 258 रन जोड़े थे, लेकिन अब नंबर एक पर आयुष और प्रियांश की जोड़ी आ गई है।

टी20 में 300+ का स्कोर

रैंकस्कोरटीमविपक्षी टीमवर्ष
1357/1सेवन डिस्ट्रिक्टएचएसबीसी2023
2324/4नॉक 99रिक्रिएशन क्लब2024
3324/7ससेक्स 2रे XIमिडलसेक्स 2रे XI2023
4323/6एसएल बोर्ड प्रेसिडेंट XIन्यूजीलैंड2019
5318/1राजकोट थंडर्ससूरत के सुल्तान2021
6314/3नेपालमंगोलिया2023
7308/5साउथ दिल्ली सुपरस्टारनॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स2024
8300/4कोलाज बेकहाउसयूएई चैंपियंस2023

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक