Priyansh arya six sixes: दिल्ली प्रीमियर लीग के 23वें मैच में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स टीम के ओपनर प्रियांश आर्य ने इतिहास रच दिया, उन्होंने नॉर्थ दिल्ली के गेंदबाज मनन भारद्वाज के ओवर में लगातार छह छक्के जड़ दिए. सिर्फ यही नहीं प्रियांश ने 40 गेंदों पर अपनी सेंचुरी भी पूरी की. इस लीग में ये कारनामा पहली बार किसी बल्लेबाज ने किया है. प्रियांश से पहले भारत की ओर से टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री और युवराज सिंह एक ओवर में छह छक्के जड़ने का कारनामा कर चुके हैं.

बता दें कि साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के 23 वर्षीय ओपनर प्रियांश आर्य दिल्ली प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में बल्ले से जमकर रन बरसा रहे है. इसका अंदाजा आप इस बात से लग सकते है कि प्रियांश पिछले 4 मैचों में 2 शतक लगा चुके हैं.

देखें वीडियों –

50 गेंदों में खेली 120 रनों की पारी

लीग के 23वें मैच में नॉर्थ दिल्ली के खिलाफ प्रियांश आर्य ने 50 गेंदों का सामना किया और 120 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस पारी में प्रियांश आर्य ने 10 चौके और 10 छक्के जड़े. बता दें, प्रियांश आर्य ने ये रन 240 की स्ट्राइक रेट से बनाए. उन्होंने आयुष बडोनी के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 286 रन भी जोड़े, जो इस लीग में अभी तक की सबसे बड़ा साझेदारी है. बता दें, प्रियांश की ये ऐसी पहली पारी नहीं है, वह एक के बाद एक कई ऐसी बड़ी पारी खेल चुके हैं.

DPL का पहला शतक भी प्रियांश के बल्ले से निकला

प्रियांश ने लीग के 15वें मैच में पुरानी दिल्ली 6 की टीम के खिलाफ भी शतक जड़ा था. उस मैच में उन्होंने 55 गेंद में 107 रन की नाबाद पारी खेली थी, इस पारी में उनके बल्ले से नौ चौके और सात छक्के निकले थे. प्रियांश आर्य ने ये रन 194.55 की स्ट्राइक रेट से बनाए थे. इसके बाद उन्होंने सेंट्रल दिल्ली के खिलाफ खेलते हुए भी महज 42 गेंदों में 88 रनों की पारी खेली थी. जिसमें उनके बल्ले से 6 छक्के और 7 चौके निकले थे.

टी20 इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी बनाई

इस मुकाबले में आयुष और प्रियांश आर्य ने मिलकर 286 रन जोड़े. ये टी20 क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है. इससे पहले ये रिकॉर्ड जापान के एल यामामोतो-झील और के कडोवाकी-फ्लेमिंग नाम के ओपनर्स बल्लेबाजों के बीच थी, जिन्होंने चाइना के खिलाफ नाबाद 258 रन जोड़े थे, लेकिन अब नंबर एक पर आयुष और प्रियांश की जोड़ी आ गई है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक