दिल्ली के कृष्णा नगर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला मरीज की मौत हो गई। आरोप है कि अस्पताल के अंदर ही महिला के शव से गहने चोरी कर लिए गए। घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है। यह मामला 11 नवंबर का है। 12 नवंबर को परिजनों ने थाने में शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने अब इस मामले में केस दर्ज किया है। यह शर्मनाक घटना गोयल हॉस्पिटल की है। शिकायत के अनुसार, 11 नवंबर की सुबह करीब 5 बजे बुजुर्ग महिला को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया, जहां उन्हें इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया।

परिजनों का कहना है कि शुरुआती इलाज के दौरान महिला के पास मौजूद सोने की ज्वेलरी सुरक्षित थी। लेकिन लगभग 5:45 बजे अस्पताल ने महिला की हालत ‘क्रिटिकल’ बताकर उन्हें जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया। परिजनों के मुताबिक, जीटीबी अस्पताल पहुँचने तक महिला की मौत हो चुकी थी।

महिला के कानों के टॉप्स और चेन गायब थी

परिजनों का आरोप है कि जब वे महिला के शव को ले जा रहे थे, तब उन्होंने देखा कि उसके कानों के टॉप्स और चेन गायब थे। परिवार का कहना है कि अस्पताल स्टाफ ने न तो ज्वेलरी को लेकर कोई जानकारी दी और न ही इस बारे में कोई संतोषजनक जवाब दिया। वहीं दूसरी ओर, पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगाया गया है। परिजनों के मुताबिक, शिकायत दर्ज कराने जाने पर पुलिस ने कहा कि उनके पास “और भी बहुत सारे काम हैं” और ऐसे मामलों के लिए पर्याप्त समय नहीं है।

CCTV कैमरे जांच करने की मांग

परिवार ने मांग की कि अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाए, ताकि यह पता चल सके कि महिला की ज्वेलरी कहां और कैसे गायब हुई। परिजनों ने आरोप लगाया कि चोरी अस्पताल के स्टाफ ने ही की है। सीसीटीवी जांच में यह बात सामने भी आ गई फुटेज में एक महिला स्टाफ सदस्य मृतका के गहने उतारते हुए दिखी। इसके बाद अब जाकर पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है। वहीं अस्पताल प्रशासन का कहना है कि गहने चोरी करने वाली महिला स्टाफ को टर्मिनेट कर दिया गया है। दूसरी ओर, सोशल मीडिया पर भी यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक