Delhi Rains: हमारी दादी-नानी एक कहावत कहती थी-आग का दरिया है और डूब के जाना है। हालांकि मैं आज के समय में इसे बदल दिया है और कहता हूं- दिल्ली का दरिया है, डूबकर जाना है! जी हां.. ये कहावत देश की राजधानी दिल्ली के लिए ही बनी है क्योंकि हर बारिश में दिल्ली दरिया बनती है और लोग उसमें डूबकर अपनी जान गंवाते हैं। वहीं भर्राशाही सिस्टम के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती है। दिल्ली के लोगों ने तो अब अपनी इसे नियती मान लिया है।

Pooja Khedkar: UPSC ने पूजा खेडकर की उम्मीदवारी रद्द की, अब नहीं रहेंगी IAS, परीक्षा देने पर भी लगी रोक नाम-नंबर, पता और दिव्यांगता सर्टिफिकेट सब फर्जी…

दिल्ली एक बार फिर से डूबी है। भारी बारिश के बाद Delhi-NCR की सड़कों पर पानी का सैलाब आ गया है। दिल्ली में बुधवार को एक घंटे एक घंटे में 100 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। बारिश के बाद दिल्ली के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। सड़कें दरिया बन गई हैं। गाड़ियां रेंग-रेंगकर चलती नजर आ रही हैं। आज सभी स्कूल-कॉलेज बंद रखने का निर्देश दिया गया है।

Khan Sir के कोचिंग पर लटका तालाः एसडीएम ने एक दिन पहले की थी जांच, कई खामियां मिलने पर रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट दिखाने का दिया था अल्टीमेटम, फिर….?

वहीं दिल्ली के गाजीपूर इलाके का है. इस हादसे में एक मां और उनके मासूम बेटे की मौत हो गई। मां-बेटे की पहचान तनुजा बिष्ट ( उम्र 23 वर्ष) और उसका बेटा प्रियांश (उम्र 3 वर्ष) के रूप में की गई है। कुछ दिन पहले दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में RAU IAS कोचिंग सेंटर (Delhi IAS Coaching Incident) के बेसमेंट में पानी भरने की वजह से 3 छात्रों की मौत हो गई थी। अभी यह मामला शांत नहीं हुआ है कि पानी में डूबने का एक और मामला सामने आया है।

Bihar: नर्सरी के छात्र ने तीसरी क्लास के बच्चे को मारी गोली, बोर्डिंग स्कूल में गोलीकांड से मचा हड़कंप- Supaul Firing in School

हवाई यातायात भी हुआ प्रभावित

तेज बारिश और खराब मौसम के कारण हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ। दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने वाली कम से कम 10 उड़ानों की लैंडिंग बदलकर दूसरे हवाई अड्डों पर कराई गई। इनमें से आठ उड़ानों को जयपुर और दो को लखनऊ हवाई अड्डे पर उतारा गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार शहर के मानक मौसम केंद्र सफदरजंग में शाम 5:30 बजे से 8:30 बजे के बीच 79.2 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि मयूर विहार में 119 मिमी; दिल्ली विश्वविद्यालय में 77.5 मिमी, पूसा में 66.5 मिमी; और पालम वेधशाला में 43.7 मिमी बारिश दर्ज की गई।

ये इजरायल का स्टाइल हैः 24 घंटे और दो दुश्मनों का काम तमाम, ईरान में घुसकर हमास चीफ हानिया और लेबनान में हिजबुल्लाह के शीर्ष कमांडर फउद को किया ढेर- Israel Revenge

दिल्ली के इन इलाकों में जलभराव

1. करोल बाग मेट्रो स्टेशन और मार्केट एरिया में भरा पानी.

2. Rau’s कोचिंग वाले इलाके में फिर भरा पानी.

3. प्रगति मैदान के पास भैरव मार्ग रेलवे अंडर पास पर जलभराव.

4. भैरव मार्ग रेलवे अंडर पास से सराय काले खान की तरफ जाने वाली टनल बंद.

5. सरिता विहार मेट्रो स्टेशन के पास भारी जलजमाव, ट्रैफिक प्रभावित.

6. दिल्ली के दरियागंज इलाके में एक स्कूल की दीवार गिर गई, कई गाडियां डैमेज.

7. पुल प्रह्लादपुर रेलवे अंडरपास पर जलजमाव के कारण ट्रैफिक डाइवर्जन.

8. राजधानी दिल्ली में आईटीओ के पास जलभराव के कारण ट्रैफिक प्रभावित.

9. झंडेवालान इलाके में भारी बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया.

10. दिल्ली के दरियागंज इलाके में एक स्कूल की दीवार गिर गई

Wayanad Tragedy: 4 गांव बह गए, जो रात में सोया वो सुबह मलबे में मिला, बेजुबान तस्वीरें चीख-चीखकर बयां कर रही कहानी… 11 तस्वीरों में देखें वायनाड त्रासदी का दर्द

दिल्ली में मकान गिरने का वीडियो

दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके मेंभारी बारिश के चलते एक मकान गिर गया। इसका वीडियो सामने आया है। दिल्ली दमकल सेवा के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘हमें रात 8:57 बजे रॉबिन सिनेमा के निकट घंटाघर के पास सब्जी मंडी इलाके में एक मकान गिरने की सूचना मिली। पांच दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है।

Khan Sir: खान सर की कोचिंग में जांच करने पहुंची पटना पुलिस, एक्शन से मचा हड़कंप, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट नहीं दिखाने पर….?

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H