नई दिल्ली. इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री के मामले में उत्तर प्रदेश सबसे आगे है जबकि गोआ में कुल वाहनों की बिक्री में ईवी की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा दर्ज की गई है तथा दिल्ली इस मामले में तीसरे नंबर पर है.
क्लाइमेट थिंकटैंक ‘क्लाइमेट ट्रेंड्स’ ने ‘क्लाइमेट डॉट’ के साथ मिलकर गुरुवार को एक ‘ईवी डैशबोर्ड’ जारी किया. इसके अनुसार वर्ष 2023 के दौरान उत्तर प्रदेश में रिकार्ड 1,68,856 ईवी की बिक्री हुई जिसमें सबसे ज्यादा 1.44 लाख तिपहिया हैं. दोपहिया वाहनों की संख्या करीब 22 हजार तथा शेष कारें एवं बसें हैं. दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है जहां 1,23,380 तथा तीसरे नंबर पर कर्नाटक में 99,027 ईवी बिके हैं. बिहार सातवें एवं दिल्ली नौवें स्थान पर है जहां क्रमश 50,834 तथा 46,338 ईवी बिके हैं. डैशबोर्ड के अनुसार कुल ईवी की पैठ में गोआ, त्रिपुरा तथा दिल्ली शीर्ष पर हैं जहां ईवी की हिस्सेदारी 12.62, 11.21 तथा 11.15 फीसदी है. क्लाइमेट डॉट के अंकित भट्ट ने कहा कि यह दिलचस्प है कि उत्तर प्रदेश की इलेक्ट्रिक वाहन नीति वर्ष 2022 में आई, लेकिन इस राज्य में तिपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री उससे पहले ही बढ़ गई थी.