Bihar Elections 2025: दिल्ली दंगा मामले के आरोपी शरजील इमाम ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए अंतरिम ज़मानत की मांग की है। इमाम ने दिल्ली की कड़कड़डूमा अदालत में याचिका दाखिल करते हुए 14 दिनों की अंतरिम जमानत पर रिहाई की गुहार लगाई है।
याचिका में शरजील इमाम ने बताया है कि वह बिहार की बहादुरगंज सीट (किशनगंज) से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं और किसी भी राजनीतिक दल से उनका संबंध नहीं है। गौरतलब है कि शरजील इमाम 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े बड़ी साजिश के मामले में आरोपी हैं। अदालत उनकी इस अर्जी पर कल सुनवाई कर सकती है।
5 साल से ज्यादा समय से जेल में
शरजील के वकील ने अदालत को बताया कि वह पिछले 5 साल 2 महीने से लगातार जेल में बंद हैं और अब तक किसी भी परिस्थिति में उन्हें जमानत नहीं मिली है। अर्जी में कहा गया है कि शरजील खुद को पॉलिटिकल कैदी मानते हैं। उन्होंने साफ किया है कि वे किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़े नहीं हैं और बतौर स्वतंत्र उम्मीदवार चुनाव लड़ना चाहते हैं।
परिवार की स्थिति का जिक्र करते हुए कहा गया कि इस समय उनके छोटे भाई ही मां और पूरे परिवार की देखभाल कर पा रहे हैं। ऐसे में चुनाव की तैयारियों और नामांकन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए शरजील को बाहर आने की जरूरत है।
कई धाराओं में दर्ज हैं मामले
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शरजील इमाम के खिलाफ साल 2020 में एफआईआर दर्ज की थी। उन पर आईपीसी और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) की कई धाराओं में मामला चल रहा है। इस मामले में कुल 16 लोग आरोपी बनाए गए हैं, जिनमें ताहिर हुसैन, उमर खालिद, खालिद सैफी, ईशरत जहां, मीरान हैदर, शिफा-उर-रहमान, असिफ इकबाल तन्हा, सफूरा जरगर, देवांगना कलिता और नताशा नारवाल जैसे नाम शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव 2025: तीन दिन तक बिहार में रहेंगे अमित शाह, NDA में सीट बंटवारे पर नाराजगी के बीच सियासी हलचल तेज
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें