Delhi Riots: वर्ष 2020 में सीएए-एनआरसी के विरोध प्रदर्शन (Anti-CAA Protests) के दौरान हुए दिल्ली दंगा मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने वांटेड अपराधी मोहम्मद हनीफ को गिरफ्तार किया है। हनीफ ड्रग्स कारोबार और दंगा मामलों में वांटेड था। हनीफ सीएए-एनआरसी विरोध प्रदर्शन के दौरान दंगों का आरोपी है। पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए हनीफ फरार चल रहा था। वह पिछले 5 साल से फरार चल रहा था। पुलिस ने उसके पास से आधुनिक पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस बरामद किया है।

स्पेशल सेल की टीम को सूचना मिली कि गाजीपुर-घडोली गांव रोड के पास दिल्ली दंगों का वांटेड आरोपी हनीफ आने वाला है। सूचना पर पुलिस की स्पेशल टीम बनाई गई। आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और गाजीपुर-घडोली गांव पहुंचने पर हनीफ को घात लगाए पुलिस ने धर दबोचा।
पुलिस ने बताया कि आरोपी नारकोटिक्स और दंगा मामले में शामिल था। वह दिसंबर 2019 में दक्षिण पूर्वी दिल्ली में सीएए-एनआरसी विरोध दंगा मामले और एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में घोषित अपराधी था। शरजील इमाम और आसिफ इकबाल तन्हा सीएए-एनआरसी विरोध मामले में उसके सह-आरोपी है।
‘होली पर काबू में रहें, नहीं तो 10 फीट नीचे जमीन में गाड़ देंगे…,’ SSP ने दी चेतावनी
शाहीन बाग का रहने वाला है
आरोपी मोहम्मद हनीफ दिल्ली के शाहीन बाग का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि हनीफ पहले मुर्गी सप्लाई का काम करता था। बाद में ऑटो चलाने लगा। 2016 में हनीफ ड्रग्स के धंधे में शामिल हो गया। ड्रग्स के कारोबार में आने के बाद हनीफ ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
कबाड़ के धंधे से ड्रग्स के धंधे में शामिल हुआ
साल 2019 में जामिया नगर का इलाका शाहीन बाग नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का केंद्र था। पुलिस ने बताया कि दंगों में हनीफ की भूमिका उजागर हुई थी। मामले में सह-अभियुक्त शरजील इमाम और आसिफ इकबाल तनहा के खिलाफ पहले ही चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। 7 मार्च 2025 को अदालत ने आरोप तय किए है। पुलिस ने बताया कि मोहम्मद हनीफ मूल रूप से कूच बिहार, पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। उसने न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित जुलेना स्कूल से 10वीं तक पढ़ाई की है। पिता कबाड़ का काम करते थे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक