Delhi Road Rage: देश की राजधानी दिल्ली में रोड रेज का सनसनीखेज और दर्दनाक मामला सामने आया है। दिल्ली के नांगलोई इलाके में कॉन्स्टेबल की कार से कुचलकर हत्या (Murder Of Constable) कर दी गई। घटना शनिवार-रविवार देर रात हुई, जब कॉन्स्टेबल ने एक शराब तस्कर की कार रोकने की कोशिश की। अपराधी उसे 10 मीटर तक कार से घसीटते रहा, जिससे उसकी मौत हो गई है।

हसन नसरल्लाह की मौत पर कई मुस्लिम देशों में मना जश्नः सड़कों पर निकलकर जमकर फोड़े पटाखे, डांस भी किया- Hassan Nasrallah killed

घटना के बाद से कार का ड्राइवर मौके से फरार है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police)उसकी तलाश में जुटी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने कार को सीज कर लिया है। इस मामले में आरोपी शराब माफिया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, मृतक कॉन्स्टेबल की पहचान संदीप के रूप में हुई है।

Hashem Safieddine: हाशिम सफीद्दीन बना हिज्बुल्लाह का नया चीफ, भाई हसन नसरल्लाह की मौत के बाद मिली कमान

वहीं इस पूरे मामले में पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। न्यूज पेपर की कटिंग शेयर करते हुए केजरीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि- दिल्ली में कानून व्यवस्था ख़त्म हो गई है। पूरी तरह से जंगल राज है। देश की राजधानी में लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। दिल्ली की कानून व्यवस्था अमित शाह जी के अंडर आती है। उन्हें तुरंत प्रभावी कदम उठाने होंगे।

कोचिंग में साहिल का ‘काला कारनामा’ Video: लिफाफे में मिली पेन ड्राइव, अंदर छिपे थे टीचर के घिनौने राज… कोचिंग मालिक ने देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई

वहीं आप ने एक्स पर लिखा कि-

रंगदारी की राजधानी

दिल्ली में 14 घण्टे के अंदर 3 बार फायरिंग की वारदात हुई है। दिल्ली की क़ानून व्यवस्था अमित शाह और BJP के LG के हाथों में है। गृहमंत्री जी, अगर दिल्ली में लोकतंत्र की हत्या करने से थोड़ी सी फुर्सत मिल गयी हो तो कानून व्यवस्था पर भी ध्यान दे दीजिए। आज भाजपा की नाकामी की वजह से दिल्लीवाले दहशत में हैं।

नसरल्लाह खल्लास, लेबनान से ईरान तक हाहाकारः इजराइल ने 2 महीने के भीतर हिजबुल्लाह की पूरी लीडरशिप को खत्म किया, घर में घुसकर चुन चुनकर मारा- Hassan Nasrallah 

बता दें कि आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल दिल्ली में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को लेकर इससे पहले भी उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को कटघरे में खड़ा कर चुके हैं। दिल्ली पुलिस केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन है न कि दिल्ली सरकार के।  इस बात को लेकर दोनों सरकारों के बीच समय समय पर वैचारिक मतभेद भी देखने को मिलते रहे हैं।

 UN में एस जयशंकर ने सबको धोया: पाकिस्तान को PoK खाली करने का दिया अल्टीमेटम, चीन को भी दिखाया आईना- Jaishankar at UNGA

4 दिन पहले एक गाड़ी ने वकील को कुचला था

दिल्ली में 25 सितंबर को हिट-एंड-रन का एक और मामला सामने आया था। पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में मुर्गा मंडी के पास एक अज्ञात वाहन ने एक वकील को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि 45 साल के वकील मिथिलेश चौबे 25 सितंबर की रात करीब 11 बजे अपनी बाइक से कोर्ट से घर लौट रहे थे। गाजीपुर मुर्गा मंडी के पास गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर गए। इसके बाद गाड़ी ने उन्हें कुचल दिया। अभी तक गाड़ी और ड्राइवर की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। मृतक दिल्ली के मयूर विहार फेज 3 की जीडी कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था।

‘अजमेर शरीफ’ दरगाह या मंदिर? कोर्ट में दायर हुई याचिका पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, ये क्या कह दिया? जानिए क्या है पूरा मामला- Asaduddin Owaisi On Ajmer Sharif Dargah

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H