रायपुर। दिल्ली के जंतर मंतर में सत्याग्रह शुरु हो गया. सत्याग्रह छत्तीगढ़ भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर शुरु हुआ है. छत्तीसगढ़ के लोग जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस कार्यक्रम को लेकर एक पोस्टर जारी किया गया है जिसकी राज्य में जबर्दस्त चर्चा है.

सत्याग्रही सबसे पहले राजघाट गए . वहां महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. उसके बाद जंतर मंतर आकर सत्याग्रह शुरु किया. सत्याग्रह में छत्तीसगढ़ के सांसद भी शामिल हो रहे हैं. इस सत्याग्रह में छत्तीसगढ़िया महिला क्रांति सेना की कार्यकर्ता मौजूद हैं.

छत्तीसगढ़ी भाषा को लेकर सबसे ज़्यादा काम करने वाले समाज सेवी नंदुकमार शुक्ल भी इसमें शामिल हैं जबकि राज्य के पत्रकारों ने इस आंदोलन को समर्थन दिया है.