नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली नगर निगम (EDMC) ने राष्ट्रीय राजधानी के भजनपुरा इलाके में एक स्कूल के प्रिंसिपल और एक शिक्षक को निलंबित करने और संविदा कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त करने का फैसला किया है. यहां दो लड़कियों से यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया गया है. पूर्वी दिल्ली के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने आज कहा कि यह फैसला ईडीएमसी अधिकारियों ने लिया है और आधिकारिक आदेश जल्द आ जाएगा. मामला पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में एक सरकारी स्कूल का है, जहां अनुबंध पर काम करने वाले एक कर्मचारी ने दो छात्राओं का कथित तौर पर यौन शोषण किया था.
अनुबंध पर काम करने वाले कर्मचारी ने किया यौन उत्पीड़न
बताया जा रहा है कि आरोपी ने पूर्वी दिल्ली में नागरिक निकाय द्वारा संचालित स्कूल की एक कक्षा में प्रवेश किया और 30 अप्रैल को छात्रों के सामने खुद के कपड़े उतारने और पेशाब करने से पहले दो 8 वर्षीय लड़कियों का यौन उत्पीड़न किया. पुलिस ने कहा कि स्कूल के प्रवेश द्वार और परिसर में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था. हालांकि, स्केच के आधार पर मामले में आरोपी होने के संदेह में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. दिल्ली महिला आयोग ने दावा किया है कि जब छात्राओं ने इस घटना की जानकारी प्रिंसिपल और क्लास टीचर को दी, तो उन्हें चुप रहने और इसे भूल जाने को कहा गया.
ये भी पढ़ें: प्राइवेट स्कूल अब अपनी पसंद की दुकान से किताबें और यूनिफॉर्म खरीदने के लिए नहीं कर सकेंगे मजबूर
DCW की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने मांगी रिपोर्ट
डीसीडब्ल्यू (DCW) की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने इस मामले पर ईस्ट एमसीडी कमिश्नर को तलब किया है. साथ ही दिल्ली पुलिस और एमसीडी दोनों से दिल्ली पुलिस को अपराध की रिपोर्ट नहीं करने और उसे छिपाने का प्रयास करने के लिए POCSO अधिनियम के तहत स्कूल के प्रिंसिपल और क्लास टीचर के खिलाफ की गई कार्रवाई का ब्योरा भी मांगा है.
ये भी पढ़ें: नेक पहल: दिल्ली का पहला स्कूल जो ड्रॉप-आउट छात्राओं को कर रहा है शिक्षित
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक